वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी के नल को और शावर को घर की उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए

According to Vastu Shastra, the water tap and shower should be placed in the north-east direction of the house.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। वास्तु शास्त्र में घर में उपयोग होने वाले पानी के नल, शावर, वाश बेसिन और गीजर को सही दिशा में लगाने के बारे में। पानी या पानी से जुड़ी ये सभी वस्तुऐं हमारी दिनचर्या में अहम भूमिका निभाती हैं। इसलिये ये अगर सही दिशा में ना लगी हो तो ये नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकती हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी के नल को और शावर को घर की उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। वाश बेसिन को भी उत्तर या फिर ईशान कोण पर होना चाहिए। वहीं गीजर को घर के आग्नेय कोण पर होना चाहिए।

नहाने के लिये उपयोग में आने वाला बाथ टब भी आप उत्तर या ईशान कोण में रख सकते हैं, साथ ही घर से पानी के निकासी की व्यवस्था उत्तर दिशा में करवानी चाहिए।

इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि पानी के नल और शावर को उपयोग करने के बाद सही ढंग से बंद कर देना चाहिये। क्योंकि अगर इससे पानी टपकता है तो घर में धन संबंधी दिक्कतें आती हैं और कई तरह के नुकसान होते हैं।

Related Articles

Back to top button