उत्तर प्रदेश पुलिस को जागरूकता फैलाने के लिए इस्तमाल करनी पड़ी सलमान की फ़िल्मों के डायलॉग

UP Police had to use dialogues of Salman's films to spread awareness

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्मों का हर कोई दीवाना है। इनकी फिल्मों का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है इसीलिए यूपी पुलिस ने ओमिक्रॉन को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए इनकी फिल्मों का सहारा लिया। बढ़ते ओमिक्रॉन देखते हुए जनता को जगरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश कि पुलिस को सलमान खान के डायलॉग इस्तमाल करना पड़ा

दरअसल सोमवार को यूपी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया। इस पोस्ट में सलमान खान की तस्वीर शेयर की गई थी। फोटो पर लिखा था, ‘जिंदगी में तीन चीज कभी अंडरएस्टीमेट नहीं करना – मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग।

वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, ‘वायरस से चल रही कुश्ती में यही तीनों ‘अंतिम’ तक आपके ‘बॉडीगार्ड’ बने रहेंगे। सतर्क रहिए और सुरक्षा के ‘सुल्तान’ बनकर ‘भारत’ में कोरोना की ‘दबंग’ई को ‘किक’ कीजिए।’ इस कैप्शन में सलमान खान की फिल्में अंतिम, बॉडीगार्ड, सुल्तान, भारत, दबंग और किक का जिक्र है।

Related Articles

Back to top button