अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी को कोरोना हुआ
Actor Prem Chopra and his wife got corona
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अभिनेता और एक खलनायक के रूप में मशहूर प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉ जलील पारकर उन्हें देख रहे हैं। दोनों की तबीयत में सुधार है और उम्मीद की जा रही है कि एक-दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। 86 साल की उम्र होने के बावजूद प्रेम चोपड़ा की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है।
इन दिनों बॉलीवुड में कोरोना के कई केस सामने आए हैं। करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी वाइफ, रणवीर शौरी, नोरा फतेही समेत तमाम सेलेब्स कोविड की चपेट में आ चुके हैं।