तवांग झड़प को लेकर अधीर रंजन ने मोदी सरकार को घेरा
Adhir Ranjan besieges Modi government over Tawang clash
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारत के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को झड़प हुई थी। संसद में विपक्ष ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला ,वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 2020 में गलवान घाटी में हुए हमले को लेकर मोदी सरकार घेरते हुए उन्होंने कहा कि ”20 जून 2020 को चीन ने गलवान घाटी में घुसपैठ की थी ,लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह की कोई घुसपैठ नहीं हुई है। और इस घुसपैठ पर कोई बात नहीं बनी जिसके बाद चीन ने वहां से जाने से इंकार कर दिया था। वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन ने भी मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि गृह मंत्री देश की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।