उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों की कोर्ट में पेशी के दौरान पिटाई, अधिवक्तओं ने फाड़े कपड़े
Udaipur massacre accused thrashed during court appearance, advocates tore clothes

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के चारों आरोपियों को आज जयपुर कोर्ट की NIA कोर्ट में पेश किया गया। जहां से निकलते समय अधिवक्ताओं ने आरोपियों को जमकर पीटा। वहीं किसी भी अधिवक्ता ने आरोपियों की पैरवी नहीं की। बता दें कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद वापस अजमेर जेल ले जाते समय अधिवक्ताओं का गुस्सा आरोपियों पर फूट पड़ा और उन्होंने चारों आरोपियों की पिटाई कर दी।
उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों की जयपुर कोर्ट में पेशी के दौरान पिटाई हुई #UdaipurTerrorAttack pic.twitter.com/YkjDYlZJI4
— 4PM News Network (@4pmnews_network) July 2, 2022