अफगानिस्तान ने श्रीलंका व पाक को दिया झटका
अफगानिस्तान की जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आईसीसी वल्र्ड कप 2023 में अफगानिस्तन ने तीसरा बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया। श्रीलंका से मिले 242 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने महज 3 विकेट खोकर हंसते-खेलते हुए 45.2 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 73 रन कूटे, जबकि कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 58 रन बनाए। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल कर डाला है।
अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका को हराने के बाद प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। हार से श्रीलंका को भारी नुकसान झेलना पड़ा है और टीम अब छठे पायदान पर खिसक चुकी है। अफगानिस्तान की जीत से पाकिस्तान को भी नुकसान झेलना पड़ा है और बाबर आजम एंड कंपनी अब टेबल में सातवें नंबर पर आ गई है।
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 6 मैचों में पांच हार के साथ सबसे निचले पायदान पर है, तो बांग्लादेश 9वें और नीदरलैंड्स आठवें नंबर पर मौजूद है।
टॉप पर टीम इंडिया
वल्र्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया नंबर एक पर बनी हुई है। भारतीय टीम ने अभी तक खेले अपने सभी छह मैचों में जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका 6 मैचों में पांच जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। न्यूजीलैंड 4 जीत के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया भी चार मैचों में मैदान मारने के बाद चौथी पोजिशन पर मौजूद है।