सीएम के काम से डरी भाजपा, जेल में डाला: सिसोदिया
- पूर्व डिप्टी सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा के तीसरे दिन देवली विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम से डर कर भाजपा ने उन्हें जेल में डाला। दिल्ली में स्कूल-अस्पताल, बिजली, पानी, महिलाओं का बस में सफर, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा मुफ्त है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला, तो झूठे गवाह तैयार किए और आतंकवादियों पर लगने वाली धाराएं लगाकर जेल में डाल दिया, ताकि जमानत न मिले। वहीं गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई तो पूरी दिल्ली में ऑटो चालक भाइयों को सम्मान मिलने लगा। लोग जानने लगे कि ऑटो चालकों की भी कोई इज्जत होती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले कोई ऑटो चालकों की सुनने वाला नहीं था। 20 अगस्त से पूरी दिल्ली के अंदर ऑटो संवाद अभियान शुरू करना है। इसमें विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों को लोगों तक पहुंचाएंगे।