जम्मू-कश्मीर में खुशहाली फिर लाएंगे : उमर

  • नेकां ने 12 वादों के साथ जारी किया घोषणापत्र
  • अनुच्छेद 370 और राज्य दर्जे की बहाली प्रमुख मुद्दा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा कि पार्टी केवल पूरे होने वाले वादे ही कर रही है। उन्होंने घोषणापत्र को नेशनल कॉन्फ्रेंस का दृष्टिकोण पत्र और शासन के लिए रोडमैप बताया।
घोषणापत्र में शामिल 12 वादों में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 और केंद्र शासित प्रदेश के बिजनेस एक्ट 2019 को फिर से तैयार करने का जिक्र है। घोषणापत्र में मुख्य मुद्दा अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली है। इसके साथ ही वर्ष 2000 से पूर्व विधानसभा द्वारा पारित स्वायत्तता प्रस्ताव को लागू करने का वादा किया गया है। पार्टी के घोषणापत्र में युवाओं व महिलाओं को लुभाने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर आम मतदाताओं को भी अपने पक्ष में करने का प्रयास किया गया है।

Related Articles

Back to top button