आखिर क्या हुआ इस चालीस मिनट तक चली बैठक में, क्या अमरिंदर पाला बदलने की कर रहे हैं तैयारी

नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद देश का सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस जहां सिद्धू से नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश कर रही है, वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत चली। हालांकि दोनों के बीच क्या हुआ इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कैप्टन अमित शाह की इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो कैप्टन अमरिंदर जल्द ही बीजेपी में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि पंजाब में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में उन्हें लंबे समय से प्रताडि़त किया जा रहा था. हालांकि उस वक्त उन्होंने कांग्रेस में बने रहने की बात कही थी। लेकिन यह भी ऐलान किया गया कि उनके समर्थकों से बात करने के बाद ही कोई अगला कदम उठाया जाएगा। तभी से माना जा रहा था कि आने वाले दिनों में कैप्टन अमरिंदर सिंह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। अमरिंदर के इस्तीफे और राजनीतिक खींचतान के बाद, चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया गया है।
पिछले दो दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह से मिल सकते हैं। हालांकि, उनके मीडिया सलाहकार ने इससे इनकार किया। सूत्रों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने की संभावना है। अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने हालांकि, भाजपा नेताओं के साथ बैठक से इनकार करते हुए कहा कि वह कुछ दोस्तों से मिलने के लिए व्यक्तिगत रूप से दिल्ली गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button