Meerut की मुस्कान के बाद मुस्कान 2.O आई सामने, घटना जानकर दहल जाएगा दिल
दोस्तों मेरठ की मुस्कान याद है... नीले ड्रम वाली... मेरठ की मुस्कान से मुजफ्फरनगर की मुस्कान तो दो कदम और आगे निकल गई...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों मेरठ की मुस्कान याद है न आपको……. जो सलाखों के पीछे है…….. जिस पर आरोप है कि उसने अपने पति सौरभ की हत्या कर…… नीले ड्रम में भर कर सीमेंट से बंद कर दिया……. आरोप है कि साहिल के प्यार में पागल मुस्कान ने अपने ही पति का बड़ी ही बेरहमी से कत्ल किया……. जिसे सुनकर और नीले ड्रम को देखकर हर कोई कांप गया…… तो वहीं अब मेरठ के बाद मुजफ्फरनगर की मुस्कान ने सबको दहला दिया……. मुजफ्फरनगर की मुस्कान के कांड के जो दावे किए जा रहे हैं…… वो आप सुनेंगे तो कलेजा पकड़ लेंगे….. चीख जाएंगे कि आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है…… मुजफ्फरनगर की मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने ही दो मासूम बच्चों की जान ले ली….. उसने 5 साल के अरहान और 1 साल की बेटी इनाया की हत्या कर दी…… वजह सुनेंगे तो शर्मसार हो जाएंगे…… पुलिस का दावा है कि मुस्कान ने जहर देकर अपने बच्चों की जान इसलिए ली….. क्योंकि उसका जुनैद के साथ अफेयर था…… और बच्चे इस रिश्ते में रोड़ा बन रहे थे…… पुलिस ने जो खुलासे किए हैं….. आप सुनेंगे तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी……
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के रुड़कली गांव में 19 जून 2025 को दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली कि गांव में दो मासूम बच्चों की अचानक मौत हो गई है……. सूचना मिलते ही भोपा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची…… वहां पांच साल के अरहान और एक साल की इनाया के शव एक कमरे में चारपाई पर पड़े मिले…… दोनों बच्चों के शरीर पर किसी भी तरह के चोट या घाव के निशान नहीं थे……. जिसके कारण उनकी मौत का कारण शुरू में समझ पाना मुश्किल था…… मृतक बच्चों के पिता वसीम उस समय चंडीगढ़ में वेल्डिंग का काम करने गए हुए थे……. घर पर केवल उनकी 24 वर्षीय पत्नी मुस्कान मौजूद थी……
पुलिस ने जब मुस्कान से पूछताछ शुरू की……. तो उसने बताया कि उसने सुबह बच्चों को नाश्ते में चाय और बिस्कुट दिए थे……. उसने यह भी कहा कि बच्चे दिन में अपने कमरे में सो रहे थे…….. और जब उसने उन्हें उठाने की कोशिश की…… तो वे नहीं उठे…… इसके बाद उसने पड़ोसियों की मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया……. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया……. हालांकि, मुस्कान की बातों में पुलिस को कुछ संदेह हुआ……. क्योंकि बच्चों की मौत इतनी अचानक…… और बिना किसी स्पष्ट कारण के हुई थी…… पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया…… और मुस्कान से और सख्ती से पूछताछ शुरू की……
बता दें कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया…… रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि दोनों बच्चों की मौत जहर देने के कारण हुई थी……. यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच को और तेज कर दिया…….. मुस्कान से बार-बार पूछताछ की गई……. और अंततः वह अपने बयानों में उलझ गई…… सख्ती से पूछताछ के दौरान मुस्कान टूट गई…… और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया……. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी जुनैद के साथ मिलकर बच्चों को जहर दिया था…… इस सनसनीखेज खुलासे ने पुलिस और पूरे गांव को हैरान कर दिया…….
आपको बता दें कि मुस्कान ने बताया कि उसका पड़ोस के गांव खेड़ी फिरोजाबाद के रहने वाले जुनैद से पिछले ढाई साल से अवैध संबंध था……. जुनैद उसका रिश्तेदार भी था…… क्योंकि वह उसकी बुआ का बेटा था……. मुस्कान के पति वसीम पिछले दो साल से टीबी की बीमारी से जूझ रहे थे…… और ज्यादातर समय चंडीगढ़ में काम के सिलसिले में रहते थे…… इस दौरान मुस्कान और जुनैद के बीच नजदीकियां बढ़ गईं…… दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने और साथ भागने की योजना बनाई थी…….. लेकिन जुनैद ने साफ कह दिया था कि वह बच्चों का खर्चा नहीं उठाएगा….. और उन्हें अपने साथ नहीं रखेगा…… बच्चों को अपनी राह में रोड़ा मानकर मुस्कान….. और जुनैद ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रची…….
मुस्कान ने पुलिस को बताया कि जुनैद ने उसे गेहूं में रखने वाली कीटनाशक गोलियां……. और रसगुल्ले लाकर दिए थे……. 19 जून की सुबह मुस्कान ने पहले बच्चों को चाय….. और ब्रेड खिलाई……. और फिर कीटनाशक गोलियों को पीसकर रसगुल्लों में मिला दिया…… इसके बाद उसने दोनों बच्चों को ये जहरीले रसगुल्ले खिला दिए…… कुछ ही घंटों में दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी……. और दोपहर तक उनकी मौत हो गई….. पुलिस को मौके से कीटनाशक गोलियों की खाली शीशी भी मिली……. जिसने मुस्कान के अपराध को और मजबूत कर दिया……
वहीं घटना के बाद मुस्कान और जुनैद भागने की तैयारी कर रहे थे…… लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया……. जैसे ही पुलिस को बच्चों की मौत की सूचना मिली…… वे तुरंत मौके पर पहुंच गए….. और मुस्कान को हिरासत में ले लिया….. हालांकि जुनैद मौके से फरार हो गया…….. पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया…… और उसे शुक्रवार दोपहर को न्यायालय में पेश किया……. जहां से उसे जेल भेज दिया गया……. पुलिस अब जुनैद की तलाश में छापेमारी कर रही है….. और उसकी कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है……
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी….. और उन्होंने बताया कि पुलिस को 19 जून को सूचना मिली थी कि रुड़कली गांव में दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है……. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की…… शुरुआती जांच में कोई सुराग नहीं मिला….. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मामले को पूरी तरह से बदल दिया…… एसएसपी ने बताया कि मुस्कान ने अपने बयानों में बार-बार बदलाव किया…… जिसके कारण पुलिस को उस पर शक हुआ……. सख्त पूछताछ में मुस्कान ने अपना अपराध कबूल कर लिया….. और जुनैद के साथ अपनी साजिश का खुलासा किया……
वहीं इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं…… एक मां, जो अपने बच्चों की रक्षा करने वाली होती है…… वह अपने ही बच्चों की हत्या कैसे कर सकती है…… मुस्कान का यह कदम न केवल क्रूर था….. बल्कि यह मां की भावना को भी कलंकित करता है……. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है…… गांव के लोग इस बात से हैरान हैं कि मुस्कान ने अपने बच्चों के साथ इतनी बेरहमी कैसे की…… कई लोगों ने कहा कि बच्चों का कोई कसूर नहीं था……. और उनकी मां ने केवल अपने स्वार्थ के लिए उनकी जान ले ली…..



