फिर निकला ईवीएम का जिन्न; कांग्रेस-एनसीपी नेताओं ने फोड़ा ठीकरा

मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला। गठबंधन 234 सीटों पर आगे रही। इसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन को बुरी हार का सामना करना पड़ा। झल्लाए कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने एमवीए की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया। उन्होंने ईवीएम के हैक होने का आरोप लगाया। अब उनके आरोप पर सियासी विवाद गहरा गया है। एक तरफ एनसीपीएसपी ने इस मामले में सबूत जुटाने की बात कही। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने परमेश्वर की तुलना राहुल गांधी से कर दी। आइए जानते हैं किसने क्या कहा-
कर्नाटक के गृह मंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने कहा, ऐसा लगता है कि ईवीएम हैक होने के कारण हम महाराष्ट्र हार गए हैं, यह हमारे नेताओं की राय है। हम चुनाव के लिए उचित रणनीति बनाने में भी असफल रहे हैं। हमने सोचा था कि महाराष्ट्र में एमवीए सत्ता में आएगी, लेकिन सब कुछ उल्टा हो गया।
ईवीएम हैक के आरोप पर एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘मैं कांग्रेस के साथ बात करूंगी। मैं फिलहाल इंडिया अलायंस की बैठक में जा रही हूं। हमें इस सब के लिए कुछ सबूत चाहिए। हम इस पर काम कर रहे हैं। हम इसे करेंगे। पहले मुझे बैठक से आने दीजिए।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, मैं अब तक समझता था कि वह एक परिपक्व व्यक्ति हैं, लेकिन वह भी राहुल गांधी की तरह बात कर रहे हैं। भाजपा केंद्र में थी जब उन्होंने कर्नाटक में 135 सीटें जीतीं और झारखंड चुनाव भी जीता, लेकिन फिर भी वे ऐसी बातें कहते हैं।
यूबीटी शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, इस चुनाव में ईवीएम एक बड़ा मुद्दा रहा है, इसलिए इस बार हम कहते हैं कि यह परिणाम होने दीजिए, लेकिन महाराष्ट्र में एक बार फिर मतपत्रों के माध्यम से इस चुनाव को आयोजित करें और फिर हमें दिखाएं कि परिणाम वही है। महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए डीवाई चंद्रचूड़ जिम्मेदार हैं।

Related Articles

Back to top button