जेन-Z का दिख रहा अग्रेशन… NDA का दूसरे चरण में होगा सफाया- पप्पू यादव

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि NDA का झूठ का पुलिंदा सबके सामने है, NDA अपनी झूठी बढ़त का दावा कर रहा है. जो वोटिंग बढ़ रही है, वह जेन जी का अग्रेशन है. वह बदलाव चाहता है, वह नौकरी चाहता है, वह बिहार को हिंदू-मुसलमान, बैकवर्ड-फॉरवर्ड के आईने से नहीं देखना चाहता है.
पप्पू यादव ने कहा कि पूरा बिहार बदलाव की ओर है, इस बार यह लोग 10 हजार लेंगे भी और वोट देंगे इंडिया गठबंधन को. यह गुस्सा पूरे बिहार में है, लेकिन दूसरे चरण जो आज हो रहा है, यह आप समझ लीजिए की सीमांचल कोसी का फेज है. आप देखिएगा की NDA का लगभग सफाई हो जाएगा.
पप्पू यादव ने दावा किया कि दूसरे चरण में बीजेपी तो बिल्कुल नजर नहीं आएगी, जदयू तो आपको कहीं-कहीं दिख भी सकती है. बीजेपी के खिलाफ बहुत गुस्सा है, लोग इससे ऊब चुके हैं.
विकास और बिहार के भविष्य की बात नहीं करती बीजेपी
पप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज जी या कोई भी हो उनके नेता ही नहीं प्रधानमंत्री भी कट्टा, बारूद, बम, गोला और डकैती क्या-क्या बोल रहे हैं. यह लोग न नए मुद्दों की बात करते हैं न विकास की, न बिहार की, न भविष्य की, न वर्तमान की और ना अतीत की. वह बात करते हैं, मंगलसूत्र की, कभी गाय की, कोई भैंस की, कभी कुत्ता, कभी बिल्ली.
उन्होंने आगे कहा जब प्रधानमंत्री ही ऐसी बातें करते हैं, तो छोटे मियां सुभान अल्लाह. गिरिराज सिंह जैसे लोगों की तो दुकान ही मुसलमान को गाली देने से चलती है. अब इनके पास मुद्दा नहीं बचा, इन सब से लोग ऊब गए हैं, पीएम से लोग अच्छी भाषा को उम्मीद करते हैं. अच्छे मुद्दों की उम्मीद करते हैं.
माइंस का कितना पैसा बिहार आया
पप्पू यादव ने बिहार चुनाव में बिजेपी द्वारा चुनाव प्रचार में खर्च हो रहे अंधाधुंध पैसे पर कहा कि तेजस्वी यादव ने सही कहा है कि अमित जी जब यहां 3 दिन रहे तो माइंस के कितने पैसे चार्टर्ड प्लांट से एयरपोर्ट उतरे. जो प्लेन दूसरे प्रदेश से आए उनमें माइंस का पैसा कितना था. और बगल में बंगा-झारखंड है वहां से फोर्स क्यों नहीं लाई गई. सारे लगभग ऑब्जर्वर गुजरात से मंगवा रहे हैं सारे फोर्सज आप बाहर से मंगा रहे हैं, तो आप कर क्या रहे हैं. पप्पू यादव ने चुनाव आयोग ने सभी तरह की डेमोक्रेसी को खत्म कर दिया है.
नीतीश के सीएम नाम का ऐलान क्यों नहीं?
पप्पू यादव ने ये भी सवाल किया कि जब महागठबंधन ने तेजस्वी और अत्यंत पिछड़ी जाति मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम घोषित कर दिया. फिर NDA ने अभी तक नीतीश के नाम पर कोई घोषणा क्यों नहीं की है.
साथ ही पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव में धांधली करने की पूरी तैयारी है. जब आप बूत पर तुरंत ही जाकर बोलेंगे कि ईवीएम खराब है, तो बदलने के नाम पर क्या कर दें किसी को क्या पता. सब बाहर के फोर्सज तैनात किए गए हैं, जो बीजेपी शासित राज्यों से और हमारा जो सीमांचल का इलाका बीसी है, सेंट है. आप वहां पर वॉटर रेशों को किसी ने किसी बहाने काम करेंगे.



