आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। यूपी के फिरोजाबाद जिले में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अयोध्या से वृंदावन जा रही एक यात्री बस शुक्रवार को सड़क पर खड़े एक टैंकर से पीछे से टकरा गई। जिसमें तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल और संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार लोग गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बस गुजरात के करीब 40 तीर्थयात्रियों से भरी थी और अयोध्या से वृंदावन जा रही थी। यह हादसा सुबह 6 बजे हुआ।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण ने बताया कि अस्पताल में भर्ती घायलों में से राधा बेन (60 वर्षीय) पत्नी कांतिभाई, इशा पटेल (दो वर्ष) पुत्री बीएल पटेल और 13 वर्षीय युग पुत्र मिलन की उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- इस दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर यातायात कुछ देर के लिये बाधित हो गया।
- दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है।
- पुलिस के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।