तकनीकी खराबी के कारण एअर इंडिया की दिल्ली-पेरिस फ्लाइट रद्द, वापसी की उड़ान प्रभावित
कंपनी ने कहा कि वह यात्रियों को होटल में ठहरने की व्यवस्था कर रही है. इसके साथ ही हम फुल रिफंड या रिशेड्यूल का भी ऑप्शन दे रहे हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः एअर इंडिया की दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट AI143 को मंगलवार को तकनीकी कारणों के चलते रद्द कर दिया गया। विमान में उड़ान से पहले की गई जांच में तकनीकी समस्याएं सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया। इस निर्णय का असर बुधवार, 18 जून को पेरिस से दिल्ली लौटने वाली फ्लाइट AI142 पर भी पड़ा है, जिसे एहतियातन रद्द कर दिया गया है।
एअर इंडिया ने कहा कि इस मसले का समाधान किया जा रहा है. आज की फ्लाइट कैंसिल होने के कारण कल यानी 18 जून को पेरिस से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI142 को भी रद्द कर दिया गया है. कंपनी ने कहा कि वह यात्रियों को होटल में ठहरने की व्यवस्था कर रही है. इसके साथ ही हम फुल रिफंड या रिशेड्यूल का भी ऑप्शन दे रहे हैं.
एअर इंडिया की 4 विमानों में तकनीकी खराबी
कंपनी ने ये भी कहा कि वह यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है. अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया की कई विमानों में तकनीकी खराबी सामने आई है. हॉन्गकॉन्ग, हिंडन एयपोर्ट और सैन फ्रांसिस्को की उड़ानों में समस्याएं पाई गईं. इसके अलावा अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एक और फ्लाइट में तकनीकी खराबी देखी गई, जिसके बाद विमान को रद्द कर दिया गया.
अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा
12 जून को अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हो गया था. अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में 242 लोग सवार थे. इस हादसे में एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई. इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. सबसे बड़ी बात ये है कि विमान टेकऑफ के कुछ सेकेंड बाद ही क्रैश कर गया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.



