एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बिजनेस क्लास को किया लॉन्च
बिजनेस क्लास की लॉन्चिंग के साथ ही इंडिगो ने बजट एयरलाइन होने का ठप्पा हटाने का गंभीर प्रयास शुरू कर दिया है
4PM न्यूज़ नेटवर्क : देश की नंबर वन एयरलाइन इंडिगो को भारत में 18 साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर इंडिगो ने 12 रूट पर बिजनेस क्लास सर्विसेज इंडिगो स्ट्रेच शुरू करने का फैसला लिया है. इनमें चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहर शामिल हैं.
एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो ने 18 साल पहले 7 अगस्त को देश में पहली उड़ान भरी थी. इस मौके पर हम अपने यात्रियों को बिजनेस क्लास का तोहफा भी देने जा रहे हैं. देश के 12 रूट पर बिजनेस क्लास शुरू करने के साथ ही हम सितंबर से ब्लूचिप लॉयल्टी प्रोग्राम भी शुरू करने जा रहे हैं. प्रीमियम बिजनेस क्लास में खाना ओबेरॉय होटल से आएगा.
बिजनेस क्लास की लॉन्चिंग के साथ ही इंडिगो ने बजट एयरलाइन होने का ठप्पा हटाने का गंभीर प्रयास शुरू कर दिया है. इसके अलावा इंडिगो एयरलाइन ने अपनी 18वीं वर्षगांठ के अवसर पर 5 अगस्त से 4 दिनों के लिए फ्लाइट टिकट पर 18 फीसदी तक के डिस्काउंट का भी ऐलान किया है