उज्जैन में जल्द होगा एयरपोर्ट निर्माण, CM मोहन यादव ने दिए ये आदेश  

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में भी एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ हो गया है। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज रविवार (16 June) को उज्जैन में...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में भी एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ हो गया है। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज रविवार (16 June) को उज्जैन में पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया है। ऐसे में उन्होंने खास अवसर पर कहा कि हेलीकॉप्टर आधारित इस हवाई सेवा से नागरिक प्रदेश के रमणीय धार्मिक पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मध्य प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। मोहन यादव ने प्रस्ताव की मंजूरी पर केंद्र सरकार का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा कि चुनिंदा शहरों को हवाई सेवा से जोड़कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। कुछ महीने बाद 16 सीटर हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई सेवा का और भी विस्तार किया जाएगा।

आपको बता दें कि CM मोहन यादव ने देवास मार्ग पर एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा की है। मोहन यादव ने विधायक सतीश मालवीय को मंच से तैयार रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जमीन की कुर्बानी से उज्जैन के विकास को पंख लग जाएंगे। मध्य प्रदेश में अभी पांच एयरपोर्ट हैं. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो के बाद उज्जैन में भी एयरपोर्ट बनने जा रहा है। ऐसे में नये निर्माण के साथ एयरपोर्ट की संख्या 6 हो जायेगी। मध्य प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में भी एयरपोर्ट बनाने पर सरकार मंथन कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में अभी हेलीकॉप्टर की संख्या और बढ़ाई जायेगी। धार्मिक, पर्यटन और ऐतिहासिक धरोहरों को भी हवाई यात्रा से जोड़ा जायेगा।

महत्वपूर्ण बिंदु

  1. सीएम ने यह भी कहा कि हनुमानजी की पूंछ की तरह उज्जैन में विकास कहां जाकर रुकेगा पता नहीं।
  2. उज्जैन में जल्द ही एयरपोर्ट भी बनेगा। इसके लिए भारत सरकार ने प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया है।
  3. जल्द ही उज्जैन -इंदौर सिक्स लेन और उज्जैन – जावरा फोरलेन सड़क परियोजना शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button