‘सांसदों को तोड़ने की कोशिश कर रहे अजित पवार’, संजय राउत का बड़ा दावा

4PM न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है। तमाम राजनीतिक दल के नेता एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत बुधवार (8 जनवरी) को बड़ा बयान सामने आया है।  उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद पवार की पार्टी एनसीपी में फिर से फूट डालने की कोशिश कर रही है। संजय राउत ने कहा कि एनसीपी शरद पवार की पार्टी के सांसदों को तोड़ने की कोशिश कर रही है और इसके नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने का प्रलोभन दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि संजय राउत ने दावा किया कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अपनी प्रतिद्वंद्वी राकांपा (एसपी) में दलबदल कराने की कोशिश कर रही है। राउत की यह टिप्पणी एनसीपी नेता अमोल मितकरी के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि शरद पवार नीत राकांपा के कुछ लोकसभा सदस्य महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के संपर्क में हैं।

इसके साथ ही एनसीपी (एसपी) विधायक और पूर्व राज्य मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने ये भी आरोप लगाया कि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के राज्य प्रमुख सुनील तटकरे ने प्रतिद्वंद्वी गुट के सांसदों को छोड़ने के लिए कहा था। इन दावों पर तटकरे की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

संजय राउत ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि NCP के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और तटकरे को शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट में दलबदल कराने का काम सौंपा गया है। अजित के नेतृत्व वाली का केवल एक लोकसभा सदस्य (तटकरे) है, जबकि प्रतिद्वंद्वी राकांपा (एसपी) के 8 लोकसभा सदस्य हैं। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी (एनसीपी) को केंद्र सरकार में कोई पद नहीं मिलेगा, जब तक कि वे शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट से दलबदल कराने में कामयाब नहीं हो जाते।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • महाराष्ट्र में शरद पवार और अजित पवार गुट के एक होने की अटकलें लगाई जा रही है।
  • इस बीच शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने चौंकाने वाला दावा किया है।

 

 

Related Articles

Back to top button