बीजेपी व कांग्रेस की नीतियां गरीब विरोधी: आकाश आनंद

  • गुना बस दुर्घटना पर दुख जताया, बोले- सरकार नई परिवहन नीति बनाए

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। गुना में बस में आग लगने से हुए 13 लोगों की मौत पर बसपा नेता आकाश आनंद ने दुख जताया है, इसके साथ ही मायावती के भतीजे ने इस हादसे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर भी सवाल खड़े किए हैं। बसपा नेता आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-मध्य प्रदेश के गुना में बस में आग लगने की घटना बेहद दु:खद है। कुदरत मृतकों के परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति दे, मैं हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
इस घटना के लिए कांग्रेस और भाजपा की गरीब विरोधी नीतियां जिम्मेदार हैं, सभी जानते हैं कि कांग्रेस की दिग्विजय सिंह की सरकार में सडक़ परिवहन निगम के बंद होने से प्रदेश में प्राइवेट बस माफिया की मनमानी चलने लगी और उसके बाद से भाजपा सरकार ने भी गरीब जनता की सहूलियत के लिए इस पर ध्यान नहीं दिया। हर बार कोरे आश्वासन दिए गए। वहीं आकाश आनंद ने पोस्ट कर लिखा यही वजह है प्रदेश में प्राइवेट बस मालिक मनमानी करते आए और लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर होते रहे। उम्मीद है नई सरकार जनता के हित में नई परिवहन नीति बनाएगी और गरीब जनता को सरकारी बस सुविधा उपलब्ध कराएगी और बस माफिया पर लगाम लगाएगी। इस हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि रात के समय करीब नौ बजे यह हादसा हुआ है।

Related Articles

Back to top button