पीएम मोदी के ‘मुफ्त की रेवड़ी’ वाले बयान पर अखिलेश ने पूछा ये सवाल

Akhilesh asked this question on PM Modi's statement of 'free ki rewari'

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उदघाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए रेवड़ी कल्चर से दूर रहने की अपील की। वहीं पीएम मोदी के इस बयान पर सपा प्रमुख ने पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि रेवड़ी बांटकर थैंक्यू का अभियान चलवाने वाले सत्ताधारी अगर युवाओं को रोजगार दें तो वो ‘दोषारोपण संस्कृति’ से बच सकते हैं। रेवड़ी शब्द असंसदीय तो नहीं?

दरअसल, पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उदघाटन करते हुए कहा था कि हमारे देश में रेवड़ी कल्चर को बढ़ावा देने कोशिश हो रही है। मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है। पीएम मोदी ने कहा कि रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे। नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे। रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर उन्हें खरीद लेंगे।

Related Articles

Back to top button