अखिलेश पिछड़ों के बड़े नेता: निषाद

  • बोले- देवरिया जैसे कांड नहीं होने चाहिए

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी के देवरिया में जमीन विवाद को लेकर हुए हत्याकांड को लेकर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना की निंदा की और इसे विभत्स बताया, इस पर हो रही है राजनीति को लेकर उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो पिछड़ों के बड़े नेता है, उन्हें वहां जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने पिछड़ों के नाम पर वोट तो सबसे लिया और नौकरी सिर्फ अपने ही लोगों को दी।
अखिलेश यादव आज यानी सोमवार को देवरिया कांड में पीड़ित परिवारों से मिलने जा फतेहपुर गांव जा रहे हैं, इस बारे में जब मंत्री संजय निषाद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को देवरिया जाना चाहिए, पिछड़ों के नेता हैं, बड़ी पार्टी के अध्यक्ष हैं, लेकिन एक बाद कहना चाहूंगा कि पिछड़ों के नाम पर उन्हें सबने वोट दिया था पर उन्होंने नौकरी सिर्फ अपने लोगों को ही दी।

Related Articles

Back to top button