गुजरात एजुकेशन मॉडल पर अखिलेश- केजरीवाल ने उठाए सवाल

पूर्व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव की इसी पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए गुजरात एजुकेशन मॉडल को लेकर बीजेपी को घेरा...

बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं…… अब स्टूडेंट्स को अपने नतीजों का इंतजार है…… बिहार, असम, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश समेत कुछ राज्यों में बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुके हैं…… इस बीच विपक्ष ने बीजेपी सरकार के एजुकेशन मॉडल को लेकर निशाना साधा है…… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात बोर्ड रिजल्ट का उदाहरण देते हुए बीजेपी पर हमला बोला है…… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है…… खबर ‘गुजरात बोर्ड रिजल्ट: 1Oवीं में 157 स्कूलों में जिरो स्टूडेंट्स पास’ की है…… अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा कि गुजरात मॉडल ही फेल हो गया…… गुजरात में 157 स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र पास नहीं हुआ….. भाजपा हटाएंगे, भविष्य बचाएंगे…..

बता दें कि पूर्व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव की इसी पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए गुजरात एजुकेशन मॉडल को लेकर बीजेपी को घेरा…… और उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ये गुजरात मॉडल है…… ये बीजेपी मॉडल है जो ये पूरे देश में लागू करना चाहते हैं…… ये डबल इंजन मॉडल है…… पूरे देश को ये अनपढ़ रखना चाहते हैं…… आप मुझे एक राज्य बता दीजिए जहां इनकी सरकार हो….. और इन्होंने वहां शिक्षा का कबाड़ा ना किया हो…… इसी मॉडल के तहत अब ये दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को भी ध्वस्त करने में लगे हैं……

हालांकि विपक्ष ने जिस गुजरात बोर्ड रिजल्ट को लेकर बीजेपी को घेरा है……. वह 2023 का है. दो साल पहले 25 मई 2023 को यह गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया था…… तब गुजरात 10वीं बोर्ड परीक्षा कुल 7,34,898 स्टू़डेंट्स बैठे थे…… और इनमें से कुल 4,74,893 स्टूडेंट्स ही पास हुए थे……. गुजरात एसएससी 10वीं बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिसत 64.62% रहा था…… राज्य के 272 स्कूल में 100% और….. 1084 स्कूलों में 30 प्रतिशत से भी कम स्टूडेंट्स पास हुए थे…….. जबकि 157 ऐसे स्कूल थे जहां बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों में से एक भी छात्र पास नहीं हुआ था……

 

Related Articles

Back to top button