अखिलेश ने राजभर और BJP पर साधा निशाना, बोले- भाजपा करे राजभर की चिंता

Akhilesh targeted Rajbhar and BJP, said – BJP should worry about Rajbhar

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और उनके नेताओं की तरफ से इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली की चिंता भाजपा को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ बुरे शब्द बोलने के बाद उनका सामना नहीं कर सकता। साथ ही, मैं उस भाषा का उपयोग नहीं कर सकता जो राजभर करते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि अब सपा केवल उन्हीं पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी जो आने वाले महीनों में साथ रहेंगी। वहीं उन्होंने कहा कि पांच साल बीत गए और काम करने का तरीका दिखाता है कि भाजपा सरकार ऐसे ही चलेगी। लोग शिकायत कर रहे हैं कि इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। एक तरफ उद्योगपतियों को फायदा हो रहा है, दूसरी तरफ आम आदमी पर टैक्स का बोझ थोपा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button