अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, एग्जिट पोल को किया खारिज, कहा- जनता नए स्वतंत्रता आंदोलन के लिए तैयार
लोकसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल की चारों तरफ जमकर आलोचना हो रही है... और विपक्ष ने एग्जिट पोल को मोदी पोल करार दिया है... देखिए खास पेशकश...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल पर घमासान मचा हुआ है… और विपक्ष ने एग्जिट पोल को खारिज कर दिया है… बता दें कि आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने एग्जिट पोल पर कहा है कि…. इस पर कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं…. सभी लोग कह रहे हैं कि ये सरकारी एग्जिट पोल हैं…. यह सब सरकार के इशारे पर दिखाया जा रहा है…और उन्होने दावा करते हुए कहा कि ये सरकार अब कुछ घंटो की मेहमान है…. 24 घंटे में सरकार की विदाई तय है… और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी…
2… यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख…. अखिलेश यादव ने दावा किया कि लोग बीजेपी के खिलाफ आजादी का एक नया आंदोलन शुरू करने के लिए तैयार हैं…. और उन्होंने आगे कहा कि जनता महात्मा गांधी के ‘करो या मरो’ मोड में है…. वहीं चुनाव के नतीजों को कुछ भ्रष्ट मीडियाकर्मियों और अधिकारियों ने विकृत कर दिया…. भाजपा की भ्रष्ट नीतियां भारत के भविष्य के लिए खराब हैं…. जनता महात्मा गांधी के ‘करो या मरो’ मोड में है… और एक नया स्वतंत्रता आंदोलन शुरू करने के लिए तैयार है… जनता स्वतंत्रता सेनानियों की तरह बलिदान देने को तैयार है…. युवा कह रहे हैं मेरा रंग दे बसंती चोला…
3… शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने चुनाव आयोग पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग के बारे में लोगों के मन में बहुत शंका है…. चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संगठन है… लेकिन जिस तरह से बार-बार सभी विपक्षी दलों को उनके आगे हाथ जोड़ना पड़ता है… कुछ बातें सामने लानी पड़ती हैं… और चुनाव आयोग भी सुना-अनसुना करती है। ये निष्पक्ष संगठन का लक्षण नहीं है….
4… लोकसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है… और एग्जिट पोल को मोदी का पोल बता रहें है… जिसको लेकर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि 4 तारीख को मतगणना के समय हमारे मतगणना अधिकारी के उपर दबाब डालने के लिए ये एग्जिट पोल लाए गए हैं…. मेरा यकीन करो जब कल मतगणना होगी तो उसमे इंडिया गठबंधन 295 के पार जाएगा ऐसा हमारा पूर्ण विश्वास है….
5… झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि एग्जिट पोल में कोई सच्चाई नहीं है… और उन्होंने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि एनडीआईए गठबंधन 295 से अधिक सीटें जीत रहा है… और उन्होंने कहा कि भारत गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीत रहा है… एग्जिट पोल में कोई सच्चाई नहीं है… झारखंड में भी हमारी स्थिति अच्छी है… हम झारखंड में 10 से ज्यादा सीटें जीतेंगे….
6… तमिलनाडु में एनडीए की जीत और बीजेपी की बड़ी सफलता की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल पर बोलते हुए…. डीएमके प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने ऐसी संभावना को खारिज कर दिया… और कहा कि तमिलनाडु के लोग बीजेपी को स्वीकार नहीं करेंगे…. बीजेपी को पीएमके और एआईएडीएमके गुटों के समर्थन से ही वोट मिल सकते हैं…. यहां बीजेपी के पास कोई वोट नहीं है…. तमिलनाडु में उनका कोई स्टैंड नहीं हो सकता क्योंकि तमिलनाडु के लोग बीजेपी को स्वीकार नहीं करेंगे…. हम एग्ज़िट पोल पर विश्वास नहीं करते……
7… राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इंडिया ब्लॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार की जनता एग्जिट पोल के आंकड़ों से गुमराह होने वाली नहीं है… और उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि इंडिया ब्लॉक बिहार में न्यूनतम 25+ सीटें जीतेगा…. बिहार की जनता एग्जिट पोल के आंकड़ों से गुमराह होने वाली नहीं है…. हमने तेजस्वी यादव का प्रचार देखा है…. हम बिहार में न्यूनतम 25 सीटें जीत रहे हैं… कुछ चैनल एक दिन बाद अपने एग्जिट पोल डेटा को एडजस्ट कर रहे हैं…. अभी और एडजस्ट होगा… और कल तक पूरा एडजस्ट हो जाएगा…
8… कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केरल में बीजेपी के पक्ष में एग्जिट पोल रिपोर्टों को खारिज कर दिया…. और कहा कि या तो वे हीटस्ट्रोक से पीड़ित हैं या वे केरल को नहीं समझते हैं…. हम संदेह और अविश्वास के साथ देख रहे हैं… क्योंकि हमारे पास है पूरे देश में प्रचार भी कर रहे हैं…. हमें इस बात का भी अंदाज़ा है कि लोगों की नब्ज क्या है और हमें विश्वास नहीं है कि यह इन चुनावों में सटीक रूप से प्रतिबिंबित होता है…. हमारे कांग्रेस अध्यक्ष ने इंडिया एलायंस के सभी सदस्यों से मुलाकात के बाद कहा है कि उन्हें विश्वास है कि हमें गठबंधन के लिए लगभग 295 सीटें मिल रही हैं…. मैं उस नंबर पर कायम हूं… वहीं इनमें से कुछ एग्जिट पोल अन्य कारणों से भी हास्यास्पद हैं.. .मुझे नहीं लगता कि हमें इन्हें गंभीरता से लेना चाहिए….