आनंद दुबे का बड़ा दावा, बीजेपी का होगा सफाया

लोकसभा चुनाव के महासंग्राम समाप्त हो चुका है... और सभी दलों को अब चुनाव परिणाम का इंतजार है... इस बीच जारी एक्जिट पोल को इंडिया गठबंधन ने सिरे से नकार दिया है... और कहा है कि चार जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव के सात चरणों के मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं…. जहां सभी एग्जिट पोल्स में भाजपा को बहुमत… और एनडीए की प्रचंड जीत के अनुमान जताए जा रहे हैं…. वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं… जहां एनडीए को नुकसान होने की बात भी कही जा रही है… इन राज्यों में राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य शामिल हैं… आइए एग्जिट पोल के अनुमानों के आधार पर जानते हैं… किन राज्यों में एनडीए को दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनाव में पिछली बार की तुलना में कम सीटों से संतोष करना पड़ सकता है…. जहां एक ओर इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा को नुकसान होने का अनुमान है…. वहीं इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में बीजेपी को इस बार नुकसान उठाना पड़ सकता है….

बता दें कि इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक दस सीटों वाले हरियाणा में बीजेपी को इस बार कम से कम दो से अधिक से अधिक चार सीटें कम मिलती दिख रही हैं… दो हजार उन्नीस के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हरियाणा में क्लीनस्वीप करते हुए सभी दस सीटें जीती थीं… हालांकि उसके बाद हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा था…. वहीं इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा के अलावे महाराष्ट्र में भी भगवा खेमे को नुकसान हो सकता है… पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में एनडीए ने अड़तालीस सीटों में इकतालीस सीटें जीती थीं…. वहीं दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बत्तीस सीटें ही मिलने का अनुमान है…. वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन को महाराष्ट्र में सत्रह से चौबीस सीटें मिलने की उम्मीद की जा रही है…

आपको बता दें कि एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र के अलावे बिहार में भी एनडीए को दो हजार उन्नीस की तुलना में दो हजार चौबीस में कम सीटें आती दिख रही हैं…. पिछली बार चालीस सीटों वाले राज्य बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उनतासील सीटें जीती थीं…. इस बार के इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को उन्तीस से तैंतीस सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है…. वहीं, बिहार में इंडिया गठबंधन को सात से दस सीटें मिलती दिख रही हैं…. इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार  हिमाचल में भी बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो सकता है…. चार राज्यों में वाले हिमाचल में बीजेपी को तीन से चार सीटें मिलने के अनुमान हैं…. वहीं एक सीट कांग्रेस जीत सकती है… दो हजार उन्नीस लोकसभा चुनाव में हिमाचल में भाजपा ने सभी चार सीटें जीती थीं…

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव दो हजार चौबीस को लेकर एक जून को अलग-अलग न्यूज चैनलों की ओर से एग्जिट पोल आने के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने बड़ा बयान दिया है…. और उन्होंने कहा कि हम किसी एग्जिट पोल पर सवाल नहीं उठाना चाहते…. न ही उन्हें निराश करना चाहते हैं…. उन्हें तीन से चार दिन तक मौज-मस्ती करने दीजिए… जिसके बाद नतीजे सबको चौंका देंगे… वहीं उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन दो सौ पंच्चानबे से ज्यादा सीटें जीत रहा है…. महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी… और एनडीए कहीं नजर नहीं आ रहे हैं…. शिवसेना राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है….

आपको बता दें कि शिवसेना नेता आनंद दुबे का आरोप है कि मीडिया हाउसेज बीजेपी के गुण गाने में लगे हैं…. खासकर महाराष्ट्र के एग्जिट पोलों को लेकर…. महाराष्ट्र में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने वाला है…. कोई भी सर्वे बीजेपी या एनडीए की बढ़त नहीं दिखा रहे… महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की धूम है…. मशाल सबसे ज्यादा गेन कर रही है…. कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार की पार्टी भी गेन कर रही हैं…. इस बार बीजेपी वाले विपक्ष में बैठेंगे…. इसलिए वो बौखलाए हुए हैं…. हम उनकी बौखलाहट पर पानी नहीं फेरना चाहते….

वहीं उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह इंडिया गठबंधन की पार्टियों पर परिवारवाद…. और भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगा रहे हैं…. पीएम मोदी किस मुंह से इस तरह की बात करते हैं…. उन्हें अनुप्रिया पटेल, ओपी राजभर, जीतनराम मांझी, पारस पासवान परिवारवादी नहीं दिखाई देते हैं…. दादा अजित पवार, हिमंत बिस्वा सरमा और शुवेंदु अधिकारी भ्रष्ट नजर नहीं आते….. पीएम मोदी को ध्यान करने की आवश्यकता है…. चार जून के बाद इंडिया गठबंधन उत्साहित होगा… और बीजेपी वाले निरुत्साहित होंगे…. वहीं इन सभी अटकलों और बयानवाजी पर चार जून को सब कुछ साफ हो जाएगा… और सब स्पष्ठ हो जाएगा कि जनता ने दिल्ली की गद्दी को एक बार फिर किसको देने का निर्णय किया है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button