सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल, अब होगी मजिस्ट्रेट जांच
सुल्तानपुर जिले में दिनदहाड़े हुई दो करोड़ की डकैती के मुख्य आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज है...
4PM न्यूज नेटवर्क:
- सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासी घमासान
- अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, अब होगी मजिस्ट्रेट जांच
उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में हुए एनकाउंटर को लेकर प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। इसे लेकर यूपी में माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच सुल्तानपुर जिले में दिनदहाड़े हुई दो करोड़ की डकैती के मुख्य आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर पर गंभीर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। वहीं योगी सरकार इसे कानून व्यवस्था की दिशा में उठाया गया सख्त कदम मान रही है। अब मंगेश यादव के एनकाउंट की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में केस दर्ज
सूत्रों के मुताबिक लभुआ के SDM विदुषी सिंह को इस मामले के जांच की जम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील डॉक्टर गजेंद्र सिंह यादव ने इस पुलिस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में केस दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरों को खंगाला। जांच पड़ताल में लूट की घटनाओं में 12 बदमाश शामिल पाए गए। पुलिस ने सभी बदमाशों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया। गिरोह के मुख्य सरगना विपिन सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। वहीं एक आरोपी जौनपुर निवासी मंगेश यादव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
महत्वपूर्ण बिंदु
- मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि मंगेश की यादव जाति की वजह से एनकाउंटर में मारा गया है।
- वहीं मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया है।
- जिसके बाद से यूपी की राजनीति गरमाई हुई है।
- अब मंगेश यादव एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच।