Agniveer योजना को लेकर भड़के Akhilesh Yadav ने BJP सरकार की बजा दी बैंड

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा... बीजेपी सरकार पर बेईमानी, लूट और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला बोला है…. और उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं…. बता दें कि योगी और मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार, बेईमानी और लूट की मिसाल बन चुकी है….. इस सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार है….. और जनता का कोई सुनने वाला नहीं है….. वहीं उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर भी सरकार को घेरा और इसे रद्द करने की मांग की है….. आपको बता दें कि अखिलेश यादव लगातार बीजेपी की कमियों को जनता के सामने उजागर करते रहते हैं…. बीजेपी सरकार की नींव ही भ्रष्टाचार पर बनी हुई है….. बीजेपी की सरकार में रिश्वतखोरी, मंहगाई, बेरोजगारी की भरमार है….. देश की गरीब जनता का कोई भी सुनने वाला नहीं है…. वैसे तो सरकार तमाम दावे करती है लेकिन समय- समय पर सरकार के सभी दावे हवाहवाई हो जाते हैं…. और उनकी पोल खुल जाती है….

आपको बता दें कि शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश ने बीजेपी को भ्रष्टाचार, बेईमानी और लूट का अड्डा बताया….. और उन्होंने कहा कि यह सरकार न केवल जनता के विश्वास को तोड़ रही है…… बल्कि गरीबों, किसानों और नौजवानों के भविष्य को भी दांव पर लगा रही है……. अखिलेश ने बीजेपी की नीतियों, खासकर अग्निवीर योजना, भूमाफिया की बेलगाम गतिविधियों, और कागजी विकास के दावों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया…… सपा अध्यक्ष ने सेना और सैनिकों के सम्मान में कहा कि हम सबको देश की सेना पर गर्व है….. लेकिन भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लागू कर नौजवानों का भविष्य खतरे में डाल दिया है…… सेना में अग्निवीर योजना को तुरंत खत्म किया जाना चाहिए…… क्योंकि ये योजना युवाओं को सेना में स्थायी सेवा के अवसर से वंचित कर रही है…… सरकार का विकास केवल कागजों पर है…… बड़ी-बड़ी इन्वेस्टमेंट समिट होती है….. लेकिन जमीन पर कोई निवेश नजर नहीं आता….. कई उद्योगपति इसलिए यूपी में निवेश नहीं कर रहे क्योंकि भाजपा के अफसर और एजेंट पहले ही उनसे कमीशन मांग लेते हैं…..

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार का गढ़ करार देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हर स्तर पर भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है…… यह सरकार भ्रष्टाचार, बेईमानी, और लूट की मिसाल बन चुकी है……. चाहे सरकारी विभाग हों, निवेश की योजनाएं हों, या फिर जमीनों का आवंटन, हर जगह बीजेपी के नेता…… और उनके करीबी अफसर कमीशनखोरी में लिप्त हैं….. और उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार में जनता का कोई सुनने वाला नहीं है…… गरीब अपनी जमीनें छिनते देख रहा है……. किसान अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं पा रहा…… और नौजवान रोजगार के लिए सड़कों पर भटक रहा है…… बता दें कि बीजेपी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार का ऐसा अड्डा बना दिया है……. जहां बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता….. चाहे सरकारी नौकरी हो, ठेका हो या फिर कोई छोटा-मोटा काम……. बीजेपी के एजेंट हर जगह कमीशन मांगते हैं……. यह सरकार जनता की नहीं…… बल्कि अपने चहेतों की जेब भरने वाली सरकार है…..

सपा अध्यक्ष ने बीजेपी राज में भूमाफिया की बेलगाम गतिविधियों पर भी तीखा प्रहार किया…… और उन्होंने कहा कि कई जिलों में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं…… और गरीबों की जमीनें छीनी जा रही हैं……. बीजेपी के नेता और अधिकारी मिलकर भूमाफिया को संरक्षण दे रहे हैं……. गरीबों और किसानों की जमीनें छीनकर बड़े-बड़े बिल्डरों…… और बीजेपी के करीबी लोगों को सौंपी जा रही हैं…… गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, और लखनऊ जैसे जिलों में सरकारी जमीनों पर बड़े पैमाने पर कब्जे की शिकायतें सामने आ रही हैं…… बीजेपी की सरकार में कानून का राज खत्म हो चुका है…….. भूमाफिया को खुली छूट है और गरीब अपनी जमीन बचाने के लिए दर-दर भटक रहा है…… यह सरकार गरीब विरोधी और भूमाफिया समर्थक है…..

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार की अग्निवीर योजना को नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए इसे तुरंत रद्द करने की मांग की…… भारतीय सेना देश का गौरव है और हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है…… लेकिन बीजेपी सरकार ने अग्निवीर योजना लागू कर नौजवानों के सपनों को कुचल दिया है……. यह योजना सेना में स्थायी नौकरी के अवसरों को खत्म कर रही है….. और युवाओं को चार साल की अस्थायी नौकरी देकर उनके भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है…… और उन्होंने सवाल उठाया कि चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों का क्या होगा…… क्या सरकार उन्हें नौकरी देगी….. क्या उनके लिए कोई पेंशन की व्यवस्था है….. बीजेपी सरकार ने नौजवानों को ठगने का काम किया है……. हम मांग करते हैं कि अग्निवीर योजना को तुरंत खत्म किया जाए…… और सेना में स्थायी भर्ती की पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए……

अखिलेश ने बीजेपी सरकार के विकास के दावों को भी कठघरे में खड़ा किया…… बता दें कि  बीजेपी सरकार केवल कागजों पर विकास करती है….. बड़ी-बड़ी इन्वेस्टमेंट समिट होती हैं….. बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं……. लेकिन हकीकत में कोई निवेश जमीन पर नहीं उतरता….. वहीं कई उद्योगपति उत्तर प्रदेश में निवेश करने से इसलिए कतरा रहे हैं…… क्योंकि बीजेपी के अफसर और एजेंट पहले ही उनसे कमीशन की मांग करते हैं…… उत्तर प्रदेश में उद्योगपतियों को निवेश के लिए बुलाया जाता है…… लेकिन जैसे ही वे आते हैं….. बीजेपी के लोग उनसे कमीशन मांगने लगते हैं…….. यही वजह है कि बड़े उद्योगपति यूपी में निवेश करने से बच रहे हैं…… आपको बता दें कि बीजेपी का विकास केवल होर्डिंग्स, विज्ञापनों, और कागजों तक सीमित है…… हकीकत में न तो रोजगार बढ़ा है, न ही उद्योग लगे हैं……. बीजेपी ने केवल जनता को ठगने का काम किया है…..

सपा अध्यक्ष ने बीजेपी को झूठ की मशीन करार देते हुए कहा कि अब जनता उसके झूठ को पहचान चुकी है….. बीजेपी केवल झूठ पर चलने वाली पार्टी है…… 2014 से लेकर अब तक इस पार्टी ने जनता को केवल झूठे वादे दिए हैं…… लेकिन अब जनता जाग चुकी है और यही झूठ बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगा….. बीजेपी ने नोटबंदी, जीएसटी और अन्य नीतियों के जरिए छोटे व्यापारियों और गरीबों की कमर तोड़ दी है…… नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया…… जीएसटी ने उनकी कमाई छीन ली……. और अब अग्निवीर जैसी योजनाएं नौजवानों के भविष्य को तबाह कर रही हैं…… बीजेपी जबसे सत्ता में आई है हर वर्ग को ठगा है….. अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की ओर से जनता को भरोसा दिलाया कि सपा की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार, भूमाफिया, और गरीब विरोधी नीतियों का खात्मा किया जाएगा……. हमारी सरकार जनता के लिए काम करेगी……. हम गरीबों को उनकी जमीन वापस दिलाएंगे…… नौजवानों को रोजगार देंगे…… और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाएंगे……

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश को फिर से विकास के रास्ते पर ले जाएगी…… जब सपा की सरकार थी…… तब लखनऊ में मेट्रो शुरू हुई…… आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बना….. और कई बड़े अस्पताल बने…… लेकिन बीजेपी ने केवल हमारे कामों का नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपाई…… वहीं अखिलेश यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे बीजेपी की झूठी और जनविरोधी सरकार को सबक सिखाएं……. वहीं यह समय है कि उत्तर प्रदेश की जनता एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करे…… यह सरकार न तो गरीबों की है…… न किसानों की…… और न नौजवानों की…… यह केवल अपने चहेतों और भ्रष्ट लोगों की सरकार है…… समाजवादी पार्टी जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है…… हम जनता की आवाज को बुलंद करेंगे…… और बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करते रहेंगे……

 

Related Articles

Back to top button