अखिलेश यादव ने धनंजय सिंह पर साधा निशाना, कहा- ये खेल सभी लोग समझते

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी की सियासत में घमासान मचा हुआ है। तमाम राजनीतिक पार्टियों में नेता और मंत्री एक-दूसरे पर तीखे हमले करते हुए नजर आ रहें हैं। पूरे देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी की सियासत में घमासान मचा हुआ है। तमाम राजनीतिक पार्टियों में नेता और मंत्री एक-दूसरे पर तीखे हमले करते हुए नजर आ रहें हैं। पूरे देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की जौनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया ने बिना नाम लिए बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह खेल सभी लोग समझते हैं।

इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी और बसपा पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी और बसपा वाले अंदर ही अंदर से हाथ मिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी आपके विरोध में दिखाई दे रहे हैं एक समय था जब वो समाजवादी पार्टी से ही टिकट मांग रहे थे। लेकिन कोई बंबई से आया इंतजाम करके टिकट ले गया, टिकट जब किसी ने विरोध किया तो उसे कहां पहुंचा दिया?

https://www.youtube.com/watch?v=Wi9h9w-2Jn0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button