बीजेपी सरकार पर गरजे अखिलेश यादव, कहा- SC ने साबित कर दिया कानून-व्यवस्था ध्वस्त

अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है... उन्होंने कहा कि अब तो खुद सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है…… और उन्होंने कहा कि अब तो खुद सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है…… जो समाजवादी पार्टी लंबे समय से कहती रही है….. आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने मंगलवार को जौनपुर के खुटहन ब्लॉक में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा….. बता दें कि खुटहन ब्लॉक की पूर्व प्रमुख सरजू देई के दिवंगत पति धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे….. जहां पर अखिलेश यादव ने मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए….. और उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज अब पूरी तरह खत्म हो चुका है…… और सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी इस बात को स्वीकार कर लिया है……. अखिलेश के इस बयान ने न केवल सियासी हलकों में हलचल मचाई है…….. बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या योगी सरकार वाकई अपराध नियंत्रण में नाकाम रही है…..

अखिलेश यादव ने अपनी बात को और मजबूती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी का हवाला दिया…… और उन्होंने कहा कि हम तो लंबे समय से कह रहे थे कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची…… वहीं अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे मान लिया है…… यह सरकार न तो अपराध रोक पा रही है और न ही जनता को सुरक्षा दे पा रही है…… यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में एक मामले की सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर उठाए गए सवालों से प्रेरित थी……. अखिलेश ने इसे अपने पक्ष में एक मजबूत हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए योगी सरकार को घेरने की कोशिश की…..

और उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकारियों का रवैया बेलगाम हो चुका है…… पुलिस और प्रशासन अपनी मनमानी कर रहे हैं…… निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं…… हर थाने में खुलेआम वसूली का खेल चल रहा है…… यह सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है…… जबकि आम लोग डर के साए में जी रहे हैं……. अखिलेश के इन आरोपों ने एक बार फिर योगी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर सवाल खड़े कर दिए…… आपको बता दें कि अखिलेश ने जौनपुर को केंद्र में रखकर अपनी बात को और विस्तार दिया…… और उन्होंने कहा कि जौनपुर में हाल के वर्षों में हत्या, लूट…… और तथाकथित फर्जी एनकाउंटर की कई घटनाएं सामने आई हैं…… यहां की जनता भय के माहौल में जी रही है…… एक बच्चे को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वह टिकटॉक वीडियो बना रहा था……. यह कैसा कानून का राज है……. यह सरकार अपराधियों को पकड़ने के बजाय निर्दोषों को निशाना बना रही है…..

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का गंभीर आरोप भी लगाया……. अखिलेश ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब पुलिस के एक कथित एनकाउंटर पर सवाल उठे…….. तो सरकार ने “बैलेंस” करने के लिए एक क्षत्रिय युवक की जान ले ली……. हालांकि, उन्होंने इस मामले में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया…… लेकिन उनके इस बयान ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया……. अखिलेश ने कहा कि यह सरकार जाति और समुदाय के आधार पर एनकाउंटर कर रही है……. यह न केवल गैरकानूनी है, बल्कि समाज को बांटने का भी काम कर रही है…… वहीं योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर की नीति चर्चा का विषय रही है…….. सरकार का दावा है कि उसने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है……. जिसके चलते अपराध की दर में कमी आई है…….. आंकड़ों के मुताबिक 2017 से 2024 तक यूपी पुलिस ने हजारों एनकाउंटर किए…….. जिनमें कई कुख्यात अपराधी मारे गए……. योगी सरकार इसे अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का हिस्सा बताती है…….

हालांकि, अखिलेश और अन्य विपक्षी नेता इन एनकाउंटरों को फर्जी करार देते हैं……. अखिलेश ने कहा कि यह एनकाउंटर नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्याएं हैं…….. सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इस तरह की कार्रवाइयों का सहारा ले रही है…… और यह भी आरोप लगाया कि पुलिस पर सत्ताधारी दल का दबाव है…… जिसके चलते वह निर्दोषों को निशाना बना रही है…. जो पुलिसवाले ईमानदारी से काम करना चाहते हैं…… उन्हें साइडलाइन कर दिया जाता है…… यह सरकार पुलिस को अपने राजनीतिक एजेंडे का हथियार बना रही है….. अखिलेश ने कानून-व्यवस्था के अलावा योगी सरकार पर कई अन्य मोर्चों पर भी हमला बोला……. उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है….. स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं……. अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं…… युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ जुमले मिल रहे हैं…… महंगाई और बेरोजगारी ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है……

वहीं अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ कानून का भी विरोध किया…… और कहा कि भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए धर्म की आड़ ले रही है…… उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा में इस कानून का विरोध किया था….. और आगे भी करेगी…… उन्होंने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार पर हमला किया……. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है…….वाराणसी और बरेली की घटनाएं इसका उदाहरण हैं….. उन्होंने दावा किया कि अब पुलिस ही माफिया जैसा बर्ताव कर रही है…..

 

 

Related Articles

Back to top button