ईदगाह के रास्ते में अखिलेश यादव का रोका गया काफिला, योगी सरकार को सुनाई खरी-खोटी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार (31 March) को ईद के मौके पर राजधानी लखनऊ में ईदगाह पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईदगाह जाते वक्त उनके काफिले को बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया। अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘आज तक मैंने ऐसी बैरिकेडिंग नहीं देखी। ये ऐसा दबाव बनाना चाहते हैं कि दूसरे धर्म के त्योहारों में शामिल न हो सके। ये तानशाही या फिर आपातकाल।’
ईदगाह के बाहर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि वह कई सालों से यहां आ रहे हैं। पहली बार उनका काफिला रोक दिया गया। रास्ते में काफी बैरिकेडिंग लगाई गई थी। इस दौरान ने योगी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई, साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी थी।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की सरकार से सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र को है। बीजेपी सरकार संविधान से देश को नहीं चला रही। उन्होंने कहा कि पूरी बैरिकेडिंग लगाकर मुझे आधे घंटे रोका गया, मैंने जानने की कोशिश की, ऐसा क्यों किया जा रहा है? किसी के पास कोई जवाब नहीं था। मैं इसे तानाशाही समझूं या इमरजेंसी समझूं? क्या दबाव बनाना चाहते हैं कि दूसरे के धर्मों में शामिल न हों? वहीं अखिलेश ने ममता बनर्जी की बात का समर्थन किया।
जानिए क्या बोले DCP?
ईद-उल-फितर 2025 समारोह पर DCP पश्चिम, लखनऊ विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि “लखनऊ में आज ईद की नमाज अदा की जा रही है। इस दौरान सुरक्षा के बहुत ही व्यापक और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हम लगातार CCTV और ड्रोन की मदद से भी निगरानी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है, व्यवस्था बहुत पुख्ता की गई है।”