चैट शो में अक्षय कुमार ने खोली सैफ की पोल, 1995 के वर्ल्ड टूर का किस्सा बना चर्चा का विषय

अक्षय कुमार ने बताया कि ये तब की बात है जब बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे, जिनमें शाहरुख खान, काजोल, जूही चावला, सैफ अली खान और वो खुद शामिल थे, ‘ऑसम फोरसम’ नाम का एक वर्ल्ड टूर शो परफॉर्म कर रहे थे.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्राइम वीडियो के मशहूर चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने शिरकत की थी. इस खास मौके पर अक्षय कुमार ने सैफ अली खान से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा सुनाया.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और नवाब सैफ अली खान की दोस्ती बहुत पुरानी है. हाल ही में अक्षय कुमार ने ओटीटी चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में अपने दोस्त सैफ से जुड़ा एक ऐसा मजेदार किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. ये किस्सा 1995 के एक वर्ल्ड टूर का है, जिसने एक हॉलीवुड सुपरस्टार को इतना नाराज कर दिया कि वो बीच शो में ही उठकर चली गईं.

अक्षय कुमार ने बताया कि ये तब की बात है जब बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे, जिनमें शाहरुख खान, काजोल, जूही चावला, सैफ अली खान और वो खुद शामिल थे, ‘ऑसम फोरसम’ नाम का एक वर्ल्ड टूर शो परफॉर्म कर रहे थे. अक्षय ने बताया कि उस शो में हॉलीवुड की मशहूर सिंगर मैडोना आने वाली थीं. सैफ अली खान को जब ये बात पता चली, तो उन्होंने उस दोपहर खुद से एक गाना बना डाला.

सैफ ने तय किया कि वो मैडोना के सामने वही गाना परफॉर्म करेंगे. अक्षय ने बताया, “मैडोना सामने बैठी थीं और सैफ अली खान सीधे उनकी आंखों में देखकर गाना गा रहे थे. गाना शुरू करने से पहले उन्होंने कहा भी, ‘ये आपके लिए.” सैफ ने ‘ये काली काली आंखें’ गाने की तर्ज पर गाना शुरू किया, बोल थे, “तुम लगती हो वर्जिन (यू लुक टू मी वर्जिन), तुम्हारी स्माइली भी वर्जिन है (एंड यू हैव वर्जिन स्माइल).”

अक्षय ने आगे बताया कि स्टेज पर सैफ गाना गए रहे थे और सामने मैडोना अपने पति और बच्चे के साथ बैठी हुई थीं. मैडोना बहुत अच्छी और विनम्र थीं, इसलिए उन्होंने सैफ अली खान की पूरी परफॉर्मेंस देखी और वो खत्म होने के बाद तुरंत उठकर चली गईं. लेकिन शो खत्म नहीं हुआ था. अक्षय कुमार बोले, “फिर क्या था, जब मैंने काजोल की तरफ देखा, तो वो इस बात पर चिल्ला रही थीं कि ‘क्यों गाया ये सब, क्यों?”

अक्षय ने बताया कि शो के बाद इसकी मां और घर के बाकी लोग भी सैफ को डांट लगाने के लिए लाइन में खड़े थे. सैफ को लग रहा था कि उन्होंने अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया है, लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा था कि उन्होंने मैडोना को देखकर ‘तुम मुझे वर्जिन लगती हो’ जैसा गाना क्यों गाया. अक्षय ने आगे मजाकिया लहजे में कहा कि सैफ की इस हरकत के बाद वो शो वहीं बंद हो गया, और “फिर कभी कोई हॉलीवुड स्टार हमारे शो पर नहीं आया!”

Related Articles

Back to top button