मंकी पॉक्स को लेकर झांसी में अलर्ट
अस्पतालों में बेड रिजर्व, डीएम ने किया निरीक्षण
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
झांसी। देशभर में मंकी पॉक्स के मरीज मिलने के बाद झांसी में भी स्वास्थ्य विभाग ने मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। झांसी जिला अस्पताल और झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों की जांच की जा रही है।
अस्पतालों में जो भी मरीज बुखार और सूजन से पीडि़त हैं, उनकी गहन जांच की जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग आम लोगों को सजग रहने की अपील भी कर रहा है। झांसी रेलवे स्टेशन पर जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनकी भी सतत निगरानी रखी जा रही है। झांसी जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार लगातार जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की खुद निगरानी में लगे हुए हैं। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में मंकी पॉक्स के मरीजों के लिये 10-10 बेडों को रिजर्व रखा गया। जिलाधिकारी ने मंकी पॉक्स के मरीजों की देखरेख के लिये एक टीम भी गठित की है।