covid के मामले बढ़ने पर कई राज्यों में अलर्ट जारी

alert issued in many states due to increase in covid cases

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

भारत के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के केस मिलने से सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। कई राज्यों में इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है। बात करे उत्तर प्रदेश की तो सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और सरकारी और निजी अस्पतालों को ‘अलर्ट कर दिया है। सरकार द्वारा ये निर्देश दिए गए है कि सभी covid possitive सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, अस्पतालों में रसद, दवाएं,पीपीई किट, दस्ताने, मास्क और उपकरण, ऑक्सीजन प्लांट और कंसंट्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीँ दिल्ली में भी covid को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भारद्वाज ने गुरुवार को एक आपातकालीन बैठक की जिसमे सभी अस्पताल कर्चारियों को निर्देश दिए गए हैं। विशेष सचिव-स्वास्थ्य, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, ऑक्सीजन आदि इस दौरान कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद रहे। फिलहाल अभी किसी तरह के कोई प्रतिबंद नहीं लगा है।

Related Articles

Back to top button