अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली जमानत
4PM न्यूज़ नेटवर्क: हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की आज सुबह गिरफ्तारी हुई थी, उसके बाद शाम 4 के आसपास हैदराबाद की लोअर ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक अल्लू ने गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही हाई कोर्ट से मामले से जुड़ी तुरंत सुनवाई को लेकर याचिका दायर कर दी थी। इसके बाद शाम 5 से 6 बजे के बीच तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। इसके साथ ही सुनवाई के दौरान कहा कि एक्टर को स्वतंत्रता का अधिकार है। वह एक्टर हैं, सिर्फ इसलिए उनके साथ ऐसा नहीं किया जा सकता।
महत्वपूर्ण बिंदु
- अल्लू अर्जुन को गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही जमानत मिल गई है।
- हैदारबाद की नामपल्ली कोर्ट ने एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
- तेलंगाना हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी के चंद घंटों के अंदर ही अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी।