बिग बॉस 19 में अमाल मलिक का खुलासा, परिवार की कड़वी सच्चाई सुनकर चौंक गए दर्शक
अमाल ने कहा कि उनके चाचा ने न सिर्फ उनके पिता को आगे बढ़ने नहीं दिया, बल्कि उनके साथ बुरा व्यवहार भी किया.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॅालीवुड के मशहूर संगीतकार और गायक अमाल मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई गाना नहीं, बल्कि उनका बिग बॉस 19 में दिया गया चौंकाने वाला बयान हैं। अमाल मलिक इन दिनों सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॅास में बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे है और वहीं उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ गहरी और कड़वी सच्चाइयों का खुलासा किया है।
बिग बॉस के घर में बताई दिल की बात
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अमाल ने अपने चाचा अनु मलिक से अपने रिश्तों से लेकर पिता डब्बू मलिक के संघर्ष तक कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने उनकी मां के साथ हुए बुरे बर्ताव के बारे में खुलकर बताया.
अमाल ने अपने पिता डब्बू मलिक के स्ट्रगल और म्यूजिक की दुनिया में उनके असफल करियर के लिए अपने चाचा अनु मलिक को जिम्मेदार ठहराया. अमाल ने कहा कि उनके चाचा ने न सिर्फ उनके पिता को आगे बढ़ने नहीं दिया, बल्कि उनके साथ बुरा व्यवहार भी किया.
जन्म होने से पहले ही किया ट्रॉमा का सामना
अमाल ने साथी कंटेस्टेंट बसीर अली से बातचीत के दौरान बताया कि उनके परिवार के भीतर के तनाव ने उनके जीवन पर गहरा असर डाला है. उन्होंने कहा कि वो बचपन से ही नहीं, बल्कि ‘मां के पेट में आने से ही ट्रॉमा’ लेकर जी रहे हैं. उनकी इस बात ने घर के सभी सदस्यों और दर्शकों को हैरान कर दिया.
पिता ने भी किया स्ट्रगल
अमाल मलिक ने बताया कि उनके पिता डब्बू मलिक को संगीत की दुनिया में कभी वो पहचान नहीं मिली जिसके वो हकदार थे, और इसके पीछे कहीं न कहीं उनके ही चाचा थे. उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार उनके पिता को एक गाने की रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया गया. सालों के संघर्ष के बाद जब उन्हें ये मौका मिला तब वो बहुत खुश थे. लेकिन कुछ दिनों बाद जब डब्बू मलिक ने वही गाना एक दुकान में सुना, तब उन्हें पता चला कि वो गाना तो तीन साल पुराना है और उसमें उदित नारायण की आवाज है.
टूट गए अमाल के पिता
अमाल ने आरोप लगाया कि उनके पिता को सिर्फ एक ‘मॉक रिकॉर्डिंग’ (नकली रिकॉर्डिंग) के लिए बुलाया गया था ताकि उन्हें लगे कि उन्हें काम मिल रहा है. इस धोखे से उनके पिता पूरी तरह टूट गए थे. अमाल के मुताबिक, उनके पिता को इस धोखे से इतना दुख पहुंचा कि वो ‘कॉन्फिडेंस पिल्स’ लेने लगे थे. अमाल ने अपने चाचा अनु मलिक को ‘बुरा इंसान’ बताते हुए कहा कि उनकी पत्नी की वजह से ही उनके चाचा का स्वभाव बदल गया.
मेरी मां को ताने मारे गए
अमाल ने अपनी माँ के दर्द भरे अनुभव भी शेयर किए. उन्होंने बताया कि जब उनकी मां प्रेग्नेंट थीं, तब भी परिवार में उनसे बहुत काम करवाया जाता था. अमाल ने बताया, “मेरी मां को बहुत कुछ सुनाया गया जब वो मुझसे प्रेग्नेंट थीं. वो जॉइंट फैमिली में रहती थीं, तो उनसे बहुत काम करवाया जाता था.” एक दिन इन सब से परेशान होकर उनकी मां ने गुस्से में अपना हाथ एक अलमारी पर मार दिया था. अमाल ने कहा कि आज वो और उनके भाई अरमान मलिक जिस मुकाम पर हैं, वो सिर्फ उनकी मां के संघर्ष की वजह से है.
बचपन का दर्दनाक हादसा
अमाल मलिक ने एक और चौंकाने वाला वाकया सुनाया. उन्होंने बताया कि जब वो सिर्फ 7 साल के थे, तो एक दिन मुंबई की भारी बारिश में वो जुहू की सड़कों पर फंस गए थे. पानी छाती तक आ गया था और वो रो रहे थे. इसी दौरान, उन्होंने अपने चाचा की एक कार को अपने सामने देखा. उन्होंने मदद के लिए हाथ भी हिलाया, लेकिन अंदर बैठे लोगों ने अपनी कार के दरवाजे लॉक कर लिए और उन्हें छोड़कर चले गए. अमाल कहते हैं कि वो इस घटना को कभी भूल नहीं पाए हैं और आज भी उन्हें यह सब याद करके गुस्सा आता है. इसी वजह से वो अपने एग्रेसिव नेचर के लिए जाने जाते हैं और लोग कहते हैं कि वो बहुत गाली देते हैं. अमाल के मुताबिक, वो कोई दिखावा नहीं करते, बल्कि ये उनके बचपन का दर्द है जो बाहर आता है.


