आंबेडकर को मिला ओवैसी का साथ, महाराष्ट्र में होगा बीजेपी का पत्ता साफ!

लोकसभा चुनाव का कांउटडाउन शुरू हो गया है... लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल उन्नीस अप्रैल को होनी है... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव का कांउटडाउन शुरू हो गया है… लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल उन्नीस अप्रैल को होनी है…. चुनाव को लेकर सभी पार्टिया चुनाव मैदान में जुटी हुई है… और जमकर बयानबाजी हो रही है… आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है…. इसी कड़ी में देश के दूसरे सबसे बड़े सीटों वाले राज्य महाराष्ट्र में भी चुनाव को लेकर बयानवाजी जारी है… सभी दल जनता को साधने में जुटे हैं… इस क्रम में एआईएमआईएम चीउ ओवैसी महाराष्ट्र पहुंचे… जहां पर उन्होंने बीजेपी और प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा… और बीजेपी पर जमकर हमला बोला… बता दें मछली पर छिड़ी सियासत को लेकर भी ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा… और अपने औरंगबाद से अपने उम्मीदवार इम्तियाज जलील के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा…

आपको बता दें कि ओवैसी ने महाराष्ट्र और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया… और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए… कहा कि पीएम मोदी ने 6 सौ करोड़ का चंदा लिया है… जो अब सबके सामने है… और जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग सहयोग और साथ देते हुए इंतियाज जलील को अपना पूरा समर्थन देने का काम करे…

वही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वंचित बहुजन अघाड़ी नेता प्रकाश अंबेडकर को अपना समर्थन दिया है…. बता दें कि प्रकाश अंबेडकर, डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते हैं… और महाराष्ट्र की अकोला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं…. इससे पहले ओवैसी ने अमरावती से चुनाव लड़ रहे आनंदराज अंबेडकर को भी अपना समर्थन दिया था….  ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वीबीए ने 2019 के लोकसभा चुनावों में गठबंधन किया था…. हालांकि उस साल के आखिर में हुए महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन टूट गया था…. जानकारी के मुताबिक प्रकाश अंबेडकर का समर्थन करते हुए ओवैसी ने कहा कि हमारा मानना है कि दलितों का नेतृत्व सामने आना चाहिए…. मैं अकोला से AIMIM टीम से प्रकाश अंबेडकर को वोट देने की अपील करता हूं…. ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम पुणे से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी…. औऱ उन्होंने यहां से अनीस सुंडके को अपना उम्मीदवार बनाया है….

वहीं हैदराबाद सांसद ने मराठा आरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे मनोज जारांगे से संपर्क साधने की कोशिश भी की थी… जिसको लेकर उन्होंने कहा कि पतले शरीर वाले एक व्यक्ति ने राज्य सरकार को हिला दिया है….. मुझे उम्मीद थी कि जारांगे एक राजनीतिक पार्टी बनाएंगे… क्योंकि राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद चुनाव जीतकर ही न्याय होगा…..

आपको बता दें कि ओवैसी ने आरोप लगाया कि चुनाव में एआईएमआईएम के औरंगाबाद लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील के खिलाफ सभी पार्टियां एकजुट हो गई हैं…. और उन्होंने कहा कि दो शिवसेना, दो एनसीपी, बीजेपी और आधी कांग्रेस एक साथ आए हैं…. लोगों को उनसे नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर उनके रुख के बारे में पूछना चाहिए….

आपको बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने बाबा साहेब के एक और पोते का समर्थन करने का ऐलान किया था….. दरअसल आनंदराज अंबेडकर अमरावती से चुनाव लड़ रहे हैं…. AIMIM चीफ ने अमरावती के अपने समर्थकों से अपील की थी… कि उन्हें वहां से जिताकर संसद भेजें… ताकि वहां दलित समुदाय का समुचित प्रतिनिधित्व हो सके…. महाराष्ट्र के चुनावी रण में ओवैसी की एंट्री से सियासी हलचल तेज हो गई है… वहीं महाराष्ट्र के रण को कौन फतेह करता है… यह तो आने वाला समय तय करेगा…

Related Articles

Back to top button