तवांग में हुई झड़प के बाद अमेरिका की चीन को चेतावनी
US warns China after clash in Tawang

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। तवांग में 9 दिसंबर को भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई जिसमें दोनों ही देशों के सैनिकों घायल हुए थे। तवांग में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद अमेरिका ने इसे बीजिंग की उकसावेपूर्ण कार्रवाई करार दिया है। भारत-चीन सीमा के तवांग में हुए टकराव पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, भारत अमेरिका का रणनीतिक साझेदार है. और अमेरिका भारत के साथ है भारत हमारा मित्र देश है।