धुरंधर की सफलता के बीच अर्जुन रामपाल ने किया बड़ा खुलासा, फैंस में खुशी की लहर
धुरंधर में अपनी विलेनगिरी दिखा कर सभी का दिल जीत रहे अर्जुन रामपाल ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर बताया कि उन्होंने अपनी पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई कर ली है. हालांकि दोनों की शादी अभी नहीं हुई है. दोनों दो बेटों के पैरेंट्स हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: धुरंधर में अपनी विलेनगिरी दिखा कर सभी का दिल जीत रहे अर्जुन रामपाल ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर बताया कि उन्होंने अपनी पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई कर ली है. हालांकि दोनों की शादी अभी नहीं हुई है. दोनों दो बेटों के पैरेंट्स हैं.
आदित्य धर की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी ही. एक तरफ धुरंधर रोज़ाना नए नए रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर बना रही है, वहीं दूसरी ओर फिल्म में आईएसआई के मेजर इकबाल का किरदार निभाने वाले अर्जुन रामपाल ने अपनी जिंदगी का एक बड़ा राज़ खोल दिया है. अर्जुन के इस खुलासे के बाद उनके तमाम फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.
अर्जुन रामपाल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उन्होंने मॉडल और अपनी पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई कर ली है. रामपाल और डेमेट्रिएड्स दोनों अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में आए थे. इस दौरान दोनों ने वहां अपने रिश्तों के बारे में भी बात की. डेमेट्रिड्स ने कहा कि उन्होंने अभी शादी नहीं की है. तभी अर्जुन रामपाल ने कहा कि दोनों सगाई कर चुके हैं.
रिया ने शेयर किया वीडियो
रिया चक्रवर्ती ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस ऐपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में
डेमेट्रिएड्स कहती दिख रही हैं, “फिलहाल हमारी शादी नहीं हुई है.” इस पर अर्जुन तुरंत कहते हैं, “लेकिन हमारी सगाई हो चुकी है…हम आपके कार्यक्रम में ये बता रहे हैं.” इस वीडियो को शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन दिया, “गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और अर्जुन रामपाल को बधाई.”
गौरतलब है कि अर्जुन और गैब्रिएला साल 2018 में एक दूसरे के करीब आए थे. साल 2019 में उनके पहले बेटे
अरिक जबकि 2023 में दूसरे बेटे आरव का जन्म हुआ. अर्जुन की इससे पहले मॉडल और फिल्म निर्माता मेहर जेसिया से शादी हुई थी. दोनों की दो बेटियां महिका रामपाल और मायरा रामपाल हैं. दोनों की शादी 1998 में हुई
थी और साल 2019 में तलाक हो गया था.
धुरंधर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
धुरंधर में अर्जुन रामपाल के अलावा रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. फिल्म ने 9 दिनों में दुनियाभर में 446.25 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. भारत में इसकी कमाई 351.25 करोड़ रुपये (ग्रॉस) हुई है. माना जा रहा है कि ये फिल्म इसी तरह चलती रही तो 1000 करोड़ तक का बिज़नेस कर सकती है.



