तवांग में हुई झड़प पर बोले अमित शाह
Amit Shah said on the clash in Tawang

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। तवांग में हुई चीन और भारत के सैनिक के बीच झड़प पर बोले गृह मंत्री अमित शाह उन्होंने कहा कि आज देश में बीजेपी की सरकार है। जब तक हमारी सरकार है, हमारी 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है। सेना के जवानों ने जो वीरता दिखाई है, वो काबिले तारीफ है। सेना ने कुछ ही देर में घुसे हुए सभी चीनी सैनिकों को भगा दिया और हमारी जमीन की सुरक्षा की है।