रामायण में जटायु की आवाज बनेंगे अमिताभ

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण बॉलीवुड के उन प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिनका इंतजार जनता और इंडस्ट्री दोनों टकटकी लगाए कर रहे हैं। अभी तक मेकर्स ने इस फिल्म की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट शेयर नहीं की है। मगर एक्टर्स के इंटरव्यूज और सेट से सामने आई तस्वीरों ने ही दिखा दिया है कि नितेश तिवारी, रामायण की कहानी को बहुत ग्रैंड अंदाज में पर्दे पर लेकर आने के लिए तैयार हैं। अभी तक ये सामने आ चुका है कि रणबीर कपूर फिल्म में प्रभु श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं और साई पल्लवी उनकी पत्नी सीता के रोल में हैं। भगवान हनुमान का किरदार सनी देओल, लक्ष्मण का रवि दुबे और कैकेयी का लारा दत्ता को दिया गया है। अब इस फिल्म से दो एक्साइटिंग डिटेल्स सामने आई हैं। पीपिंग मून की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रणबीर कपूर, रामायण में डबल रोल करने वाले हैं। वो फिल्म में राम और परशुराम दोनों के किरदार निभाएंगे। सूत्र के हवाले से बताया गया कि रामायण में जब श्रीराम ने भगवान शिव का धनुष तोड़ा तो अपने गुस्से के लिए विख्यात परशुराम वहां आ पहुंचे थे, जिसके बाद उन दोनों के बीच एक कमाल का संवाद रामायण में दर्ज है। हिंदू माइथोलॉजी में राम और परशुराम, दोनों भगवान विष्णु के अवतार हैं। परशुराम का किरदार, राम की कहानी में भले छोटा हो मगर बहुत महत्वपूर्ण है। और रामायण के मेकर्स ने तय किया है कि वो इसी महत्त्व के साथ फिल्म में परशुराम के किरदार को दिखाएंगे। इसलिए दोनों विष्णु अवतारों का किरदार रणबीर ही निभाएंगे। परशुराम के लुक में रणबीर का लुक बहुत अलग होगा और उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल होगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी, दो पार्ट में बन रही रामायण का हिस्सा होंगे। हालांकि, वो खुद फिजिकली स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे। जानकारी बताती है कि अमिताभ इस फिल्म में जटायु के किरदार को आवाज देंगे। इस किरदार को पर्दे पर ङ्कस्नङ्ग की मदद से क्रिएट किया जाएगा और इसका लुक बेहतर करने के लिए अमिताभ के आंखों को भी स्कैन किया गया है। बता दें, कई फिल्मों में स्पेशल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी इंडियन कंपनी स्टार यश की कंपनी मिलकर रामायण को प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फिल्म का बजट 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 800 करोड़ रुपये से ज्यादा रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button