केजरीवाल के डीएनए में है अराजकता : भाटिया
- ईडी के सामने पेश न होने पर आप पर बरसी बीजेपी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की चौथी समन के बावजूद भी आज अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। उन्होंने भाजपा पर गिरफ्तारी करने की साजिश रचने का ही आरोप लगा दिया। इसी को लेकर अब भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा और उनसे पूछताछ करना चाहती थी।
लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अरविंद केजरीवाल डर गए? उन्होंने कहा कि अब आप जान गए हैं कि कौन आरोपी सलाखों के पीछे है, उसने किसे कट्टर ईमानदार कहा था और कौन निकला कट्टर बेईमान। उन्होंने कहा कि अगर अराजकता का कोई उदाहरण है, जिसके डीएनए में अराजकता है – वह अरविंद केजरीवाल हैं। भाजपा नेता ने कहा कि इन दिनों आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस ठंड में कांप रहे हैं, क्योंकि ईडी ने उन्हें समन भेजा। भाटिया ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहले ऐसा नहीं हुआ है जब जांच एजेंसी किसी को समन देकर बुलाए और वह जांच एजेंसी से कहे कि समन वापस लो। केजरीवाल अराजकता के पर्याय बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी की पर्याय है, ये पर्याय है कि अगर घोटाला करोगे तो तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए जिसे भी जांच एजेंसी ने समन दिया है, वह कानून से भाग तो सकता है, लेकिन बच नहीं सकता है। यह देखकर कि मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को जमानत नहीं मिल सकी, अरविंद केजरीवाल को एहसास हो गया है कि उनका भविष्य अंधकार में है।