यूपी में जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती का ऐलान, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन  

उत्तर-प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यूपी में बंपर भर्ती में शामिल होने का सुनहरा मौका है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यूपी में बंपर भर्ती में शामिल होने का सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर जूनियर असिस्टेंट 2702 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का ऐलान किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थी 23 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे।  आवेदन भरने की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2025 तक है। आपको बता दें कि इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भरना होगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। एप्लीकेशन फॉर्म लिंक UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर एक्टिव होगा। फॉर्म भरने के साथ ही सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा।

  1. यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर असिस्टेंट के लिए अलग-अलग विभागों के लिए 2702 रिक्तियां निकाली हैं। इनमें 1099 रिक्तिया जनरल कैटेगरी के लिए रखी गई है।
  2. आर्थिक रूप से पिछड़े (EWS) श्रेणी के अभ्यार्थियों के लिए 238, पिछड़ा वर्ग के लिेए 718, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 583, अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) 64 रिक्तियां निकाली गई है।

शैक्षिक योग्यता

  • इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
  • इसके साथ ही हिन्दी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु  40 वर्ष है।
  • उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।
  • अभ्यार्थियों को लेवल-3 ग्रेट पे के मुताबिक वेतन दिया जाएगा।
  • इसके तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 69100 रुपये वेतन मिलेगा।
  • ऐसे में आप ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=1dtJdDiM78U

Related Articles

Back to top button