मायावती के एक और साथी ने छोड़ा साथ
उपचुनाव से पहले कद्दावर नेता विजेंद्र सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बिजनौर। हाल ही में बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लडऩे वाले विजेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को बसपा की सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने चुनाव से ठीक पहले ही बसपा ज्वाइन की थी। इससे पहले उन्होंने पांच महीने लोकदल पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर रहते हुए दिल्ली तक यात्रा निकाली तथा कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया था।
विजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में बसपा का वोट प्रतिशत बढ़ाया है। अब समर्थकों के साथ विमर्श करके मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की तैयारी करेंगे। विजेंद्र सिंह को सक्रिय राजनीति में शामिल हुए अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने सबसे पहले लोकसदल पार्टी का दामन थामा और राष्टï्रीय महासचिव पद प्राप्त किया। पांच महीने वे लोकदल में रहे और इस अवधि में दिल्ली तक कई यात्राएं निकाली और बड़े आयोजन करके लोकदल को एक बार फिर से चर्चा में ला दिया। लोकसभा चुनाव आया और भाजपा का राष्टï्रीय लोकलद के साथ गठबंधन हो गया तो उन्होंने जीत का समीकरण बनाते हुए बसपा का दामन थाम लिया।