झूठी वाहवाही लूटना चाहती है पर्ची वाली राजस्थान सरकार: डोटासरा

नवनियुक्तों को ज्वाइनिंग लेटर देंगे सीएम शर्मा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पर जोरदार हमला किया है। बता दें जयपुर के टैगोर स्कूल में आयोजित रोजगार उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल 7 हजार नव नियुक्त कर्मचारियों को ज्वानिंग लेटर देने जा रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का इस मौके पर कहना है कि पर्ची सरकार कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को अपना बताकर झूठी वाहवाही लूट रही है। प्रदेश में आज मनाए जा रहे रोजगार उत्सव को लेकर कांग्रेस ने बयान जारी किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार के रोजगार उत्सव पर सवाल खड़े किए हैं कि जिन नियुक्तियों को लेकर यह रोजगार उत्सव मनाया जा रहा है, वह कांग्रेस सरकार में दी जा चुकी थीं। डोटासरा बोले कि जिन 20 हजार नवनियुक्त कार्मिकों की भर्ती को भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धि बता रही है, उन कार्मिकों की भर्तियों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति गत कांग्रेस सरकार ने प्रदान की थी। इतना ही नहीं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ही परीक्षा आयोजित करके परिणाम जारी कर कार्मिकों को नियुक्ति देने का कार्य किया था। डोटासरा बोले कि न्यायालय में लंबित प्रकरण, डिग्री सत्यापन एवं प्रतीक्षा सूची के कुछ लंबित मामलों को छोडक़र सभी कार्मिकों की नियुक्ति गत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में संपन्न भर्तियों में हुई थी।

सीएम बताएं बीते 6 महीने में कितनी भर्ती निकाली

डोटासरा ने पूछा कि हर साल 70 हजार नौकरी का वादा कर युवाओं को झांसा देने वाली भाजपा सरकार ने बीते 6 महीने में युवाओं को नई नौकरी के नाम पर सिर्फ धोखा दिया है। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि उनके 6 महीने के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने कितने पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति लेकर भर्ती विज्ञापन जारी किया और कितने पदों पर भर्ती की परीक्षा प्रक्रियाधीन है।

Related Articles

Back to top button