चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, इस सांसद ने दिया इस्तीफा
गुवाहाटी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के लिए असम से एक बुरी खबर सामने आई है। बारपेटा से कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब्दुल खालिक ने एक पत्र कांग्रेस हाईकमान को भेजा है और इसमें राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक सचिव पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं।
अब्दुल खालिक ने पत्र में लिखा है कि वो गांधी, नेहरू की विचारधारा से प्रभावित थे, इसलिए बीते 25 सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े थे। उन्होंने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि कांग्रेस पार्टी अब जनता से जुड़े मुद्दों से खुद के दूर कर रही है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि अब कांग्रेस ने असम में अजीब सा रास्ता पकड़ लिया है और इस वजह से वो इस्तीफा दे रहे हैं। अब्दुल खालिक 2019 में बारपेटा से सांसद चुने गए थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। ऐसे में असंतोष के कारण उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा है। उनकी सीट असम प्रदेश कांग्रेस सेवादल के दीप बयान को आवंटित की गई है।