जालौन में एंटी करप्शन की टीम ने बाबू को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में रिश्वत खोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच यूपी के जालौन जिले में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जालौन में मंगलवार (11 फरवरी) को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने नलकूप विभाग के एक बाबू को रिटायर कर्मचारी से पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। अधिशासी अभियंता नलकूप प्रथम के कार्यालय से आरोपी बाबू अमन वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने उरई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन का है। यह मामला सामने आने के बाद जालौन जिले में हड़कंप मच गया है।

जानिए पूरा मामला

रामलला दीक्षित ने इस मामले की जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी बाबू को जब पानी से हाथ धोने के लिए कहा गया, तो उसके हाथों में नोटों पर लगाया गया रंग पाया गया। इसके बाद आरोपी बाबू को कोतवाली लाया गया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक यह मामला नलकूप विभाग में रिश्वतखोरी के मामलों में एक और बड़ा खुलासा है। इस दौरान एंटी करप्शन की टीम  सक्रियता से भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन की टीम थाने ले आई है। आगे की जांच जारी है।

 

Related Articles

Back to top button