AOC Recruitment 2024: मैटेरियल असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं और मेहनत से अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। इस दौरान इंडियन ऑर्डनेंस कॉर्पोरेशन (AOC) ने 2024 के लिए ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया  है। AOC ने बंपर पदों पर भर्ती की घोषणा की है। ये रिक्तियां ग्रुप सी के ट्रेड्समैन मेट (TMM), फायरमैन (FM), जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और मैटेरियल असिस्टेंट (MA) पदों पर होनी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसम्बर से शुरू हो रही है और आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इन पदों पर होगी भर्तियां

  • ये भर्ती अभियान कुल 723 पदों पर भर्ती करेगा।
  • इस भर्ती अभियान के जरिए ट्रेड्समैन मेट के लिए सबसे अधिक 389 पद हैं, जबकि फायरमैन के लिए 247 पद निर्धारित किए गए हैं।
  • इसके अलावा, मैटेरियल असिस्टेंट के 19 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 27 पद और अन्य पद भी उपलब्ध हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • शैक्षिक योग्यता में 10वीं पास से लेकर स्नातक और डिप्लोमा धारकों तक के लिए मौके हैं।
  • नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) निर्धारित है।

 

Related Articles

Back to top button