जर्नलिस्ट बने मनोज बाजपेयी, मुंबई स्कैम का करेंगे पर्दाफाश, ‘Dispatch’ ट्रेलर र‍िलीज 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: मनोज बाजपेयी हमेशा अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं। एक्टर ने बॉलीवुड ही नहीं अब OTT पर भी धाक जमा ली है। वहीं अब मनोज बाजपेयी एक बार फिर से अपनी दमदार अदाकारी लेकर आ रहे हैं। बता दें कि मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं। इस बार एक्टर नई फिल्‍म ‘डिस्पैच’ में एक पत्रकार बनकर 8 हजार करोड़ के स्कैम की परत दर परत खोलते नजर आएंगे।  ‘डिस्‍पैच’ का ट्रेलर मंगलवार, 3 दिसंबर को रिलीज हो गया है।

यह एक थ्र‍िलर-ड्रामा है, जो सिनेमाघरों की बजाय सीधे OTT पर रिलीज हो रही है। मनोज बाजपेयी इसमें एक क्राइम जर्नलिस्‍ट बने हैं, जो 8000 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश करने जा रहा है। इस घोटाले के तार 2G और T20 से जुड़े हुए हैं। इसका धांसू ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

‘डिस्‍पैच’ का धांसू  ट्रेलर हुआ रिलीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 ग्लोबल ने “डिस्पैच” का पहला ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर में मनोज बाजपेयी को एक क्रिमिनल जर्नलिस्ट जॉय बैग के रूप में दिखाया गया है जो मुंबई घोटाले की जांच में जुटा है लेकिन इसके चलते उसकी जान जोखिम में पड़ जाती है। एक जीवन-घातक परीक्षा में बदल जाती है। ट्रेलर में जॉय बैग एक ब्रेकिंग स्टोरी का पीछा करता नजर आता है जो उसे मीडिया भ्रष्टाचार और अंडरवर्ल्ड पावर प्ले के जाल में उलझा देती है। ओवरऑल डिस्पैच का ट्रेलर काफी धांसू है। फिल्म में जिसमें पार्वती सहगल और रितुपर्णा सेन भी हैं।

डिस्पैच में अपनी भूमिका के बारे में मनोज बाजपेयी ने कहा कि ‘मेरे कई करीबी दोस्त हैं जो दिल्ली और मुंबई से खोजी पत्रकार हैं, जिनसे मैं कई साल से मिल रहा हूं, ताकि मैं उनकी नौकरी के स्‍वभाव को समझ सकूं। उनके संघर्ष और द्वंद्व को समझने के कारण मुझे इस क‍िरदार को न‍िभाने में बहुत मदद मिली है।’

 महत्वपूर्ण बिंदु

  • फिल्‍म की कहानी ईशानी बनर्जी और कनु बहल ने लिखी है।
  • यह फिल्‍म 13 दिसंबर को OTT प्‍लेटफॉर्म Zee5 पर स्‍ट्रीम होगी।
  • कनु बहल के डायरेक्‍शन में बनी ‘डिस्‍पैच’ को रॉनी स्‍क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।
  • फिल्‍म में मनोज बाजपेयी के अलावा शहाना गोस्‍वामी, अर्चिता अग्रवाल और ऋतुपर्णा सेन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Related Articles

Back to top button