यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने UP BEd JEE-2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 8 मार्च 2025 दी गई है। वहीं विलंब शुल्क के साथ 15 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। कैंडिडेट्स सभी महत्वपूर्ण तिथियां नोट कर लें।

शैक्षणिक योग्यता

  • सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ विज्ञान, सामाजिक विज्ञान या मानविकी में स्नातक या स्नातकोत्तर
  • बीई/बीटेक स्नातक:गणित और विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ न्यूनतम 55% अंक
  • एससी/एसटी उम्मीदवार: प्रासंगिक विशेषज्ञता के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर या बीई/बीटेक उत्तीर्ण होना चाहिए
  • शिक्षा शास्त्री (संस्कृत में बीएड)- तीन साल की शास्त्री डिग्री या समकक्ष में न्यूनतम 50% अंक
  • दृष्टिबाधित उम्मीदवार- न्यूनतम योग्यता अंकों में 5% की छूट लागू है
  • अंतिम वर्ष के उम्मीदवार- 2025 में अपनी योग्यता परीक्षा में बैठने वाले भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें काउंसलिंग से पहले पात्रता का प्रमाण देना होगा

जानिए महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन प्रक्रिया शुरू- 15 फरवरी 2025
अंतिम तारीख (बिना विलंब शुल्क के)- 8 मार्च
अंतिम तारीख (विलंब शुल्क के साथ)- 15 मार्च
एडमिट कार्ड रिलीज डेट (संभावित तारीख)- 14 अप्रैल
परीक्षा की तारीख- 20 अप्रैल

आवेदन शुल्क

बिना लेट फीस के (8 मार्च तक) 

  • जनरल/ओबीसी (उत्तर प्रदेश) -1400 रुपये
  • एससी/एसटी (उत्तर प्रदेश)- 700 रुपये
  • सभी कैटेगरी (अन्य राज्य) – 1400 रुपये

लेट फीस के साथ (9-15 मार्च 2025)

  • जनरल/ओबीसी (उत्तर प्रदेश)- 2000 रुपये
  • एससी/एसटी (उत्तर प्रदेश)- 1000 रुपये
  • सभी कैटेगरी (अन्य राज्य)- 2000 रुपये

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले बीयू की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in. पर जाएं।
  • यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करके दस्तावेज अपलोड कर आवेदन को सबमिट कर दें।

Related Articles

Back to top button