फोन बंद करके गायब हुए रणवीर इलाहाबादिया, जांच में जुटी पुलिस

4PM न्यूज़ नेटवर्क: रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने परिवार और माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणियां कीं। इस मामले में रणवीर पर FIR दर्ज है। इस दौरान मुंबई और असम पुलिस की टीमें रणवीर के वर्सोवा स्थित फ्लैट पर जांच के लिए पहुंची हुईं हैं, लेकिन अचानक उनका फ्लैट बंद मिला। रणवीर का फोन भी बंद है। इस मामले में समय रैना के बयान भी दर्ज होने हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस संबंध में दर्ज मामले में बयान दर्ज करने के लिए कम से कम 50 लोगों को तलब किया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक खार पुलिस यूट्यूब पर ‘बीयरबाइसेप्स’ चैनल के लिए लोकप्रिय रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क नहीं कर पाई है, क्योंकि उनका फोन बंद है। उन्होंने कहा कि समय रैना के वकील ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर और समय मांगा है। आशंका जताई जा रही है कि समय रैना अमेरिका में हैं। वकील के अनुरोध पर पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=XjGC_DzVu9w