अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘कजरौटा’ रिलीज, रोमांटिक अंदाज में दिखे एक्ट्रेस संग

3 जुलाई को उत्तम पांडे के इंस्टाग्राम आईडी से ‘कजरौटा’ गाने का पोस्टर शेयर किया गया था. इसके कैप्शन में सिर्फ कल सुबह लिखा गया. साथ ही गाने से जुड़े लोगों की आईडी को भी टैग किया गया.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर अपने फैंस के लिए नया तोहफा लेकर आए हैं। उनका नया भोजपुरी गाना ‘कजरौटा’ आज यानी 4 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, और रिलीज होते ही इस गाने को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।

गाने में अरविंद अकेला के साथ एक्ट्रेस मुस्कान खान नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी और रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। म्यूज़िक वीडियो में कल्लू का डांस, अंदाज़ और अभिनय पहले से और ज्यादा निखरा नजर आ रहा है। अरविंद अकेला का पिछला रिलीज गाना भक्तिमय था जो सावन से पहले आया और महादेव को समर्पित था. उस गाने का नाम ‘जागी जागी महादेव’ था और ये गाना जबरदस्त था, जिसे महादेव का हर भक्त सुन रहा है और पसंद भी कर रहा है. अब बात अरविंद अकेला के नए गाने ‘कजरौटा’ की करते हैं, इस गाने को किसने गाया है, इसमें कौन सी एक्ट्रेस नजर आई है और इस गाने से कौन-कौन जुड़ा है,

‘कजरौटा’ अरविंद अकेला कल्लू के साथ किसने गाया?
3 जुलाई को उत्तम पांडे के इंस्टाग्राम आईडी से ‘कजरौटा’ गाने का पोस्टर शेयर किया गया था. इसके कैप्शन में सिर्फ कल सुबह लिखा गया. साथ ही गाने से जुड़े लोगों की आईडी को भी टैग किया गया. पोस्टर में अरविंद अकेला के साथ एक्ट्रेस मुस्कान खान नजर आ रही हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे को प्यार भरी निगाहों से देख रहे हैं. इसी पोस्टर के बाद गाने का टीजर भी रिलीज किया गया और अब पूरा गाना भी यूट्यूब पर आ चुका है.

आईवीवाई भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर ‘कजरौटा’ गाना अपलोड किया गया है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू के साथ शिवानी सिंह ने गाया है. वहीं गाने को अरविंद अकेला के साथ मुस्कान खान पर फिल्माया गया है. गाने के लिरिक्स भागीरथ पाठक ने लिखे हैं, वहीं इसके म्यूजिक डायरेक्टर सरगम आकाश हैं. गाने को बद्री झा ने डायरेक्ट किया है और इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं.

अरविंद अकेला की आने वाली फिल्म
1 जुलाई यानी लगभग 3 दिन पहले अरविंद अकेला की आने वाली फिल्म जलवा का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म कब रिलीज होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट जरूर बढ़ सकती है. फिल्म जलवा में अरविंद अकेला के दो किरदार देखने को मिलेंगे, जिनके लिए दो हीरोइने भी होंगी.

Related Articles

Back to top button